Kota news :संभागीय आयुक्त ने की कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा,चुनाव मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही
Kota news :संभागीय आयुक्त ने बैठक में जप्ती, उड़नदस्ता, नाको की स्थिति, हथियार जमा की कार्यवाही, कानून व्यवस्था, नारकोटिक्स, वाणिज्यकर, आबकारी, खनन विभागों द्वारा की गई जप्ती कार्यवाही, वल्नरेबल, अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा सहित विधानसभा आम चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की.
कोटा :संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रकोष्ठों की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था, निगरानी, जप्ती इत्यादि कार्यवाही की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई. उन्होंने निर्देश दिये कि उड़नदस्ता एवं अन्य निगरानी दल सजग रहकर निगरानी और जप्ती की कार्यवाही करें.
संवेदनशील एवं वलनरेबल पोकेट्स में आमजन में विश्वास और सकारात्मक माहौल तैयार करने के लिए ठोस कार्य हो.सभी एजेन्सियां तालमेल बिठाकर कार्य सम्पादित करें तथा सूचनाओं को आपस में शेयर करें और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये.
इसे भी पढ़े : स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए,संभागीय आयुक्त ने किया क्षेत्र का दौरा
कानून बेवस्था कोई चुक नहीं
संभागीय आयुक्त ने बैठक में जप्ती, उड़नदस्ता, नाको की स्थिति, हथियार जमा की कार्यवाही, कानून व्यवस्था, नारकोटिक्स, वाणिज्यकर, आबकारी, खनन विभागों द्वारा की गई जप्ती कार्यवाही, वल्नरेबल, अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा सहित विधानसभा आम चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे आपराधिक व्यक्ति जिसे आर्म्स लाईसेन्स जारी हुआ है उसे अवश्य जमा करावें.
एन.बी.डब्ल्यू वारण्टी को वारण्ट तामील करवाकर शीघ्र गिरफ्तार कर पाबन्द करवाने की कार्यवाही की जावे.
उन्होंने निर्देश दिये कि चेकपोस्टो पर निगरानी की सुदृढ व्यवस्था रहें, CCTV कैमरे लगे हो, वाहनों की चैकिंग कर अवैध शराब, धन इत्यादि की सघन जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये. बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाये और परम्परागत रास्तों के साथ ही नये रास्तों पर भी नज़र रखी जाये .