Kota News: राजस्थान के कोटा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंजमंडी के विधायक माननीय श्री मदन दिलावर आज दिवाली की राम-राम करने के क्रम में भीलों के गांव मंदिर गढ़ पहुंचे. गांव के बाहर ही जब नरेगा में काम करने जा रही महिलाएं मिली तो गाड़ी रोक कर महिलाओं से बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: दीपावली पर मौसम ने बदला तेवर, आतिशबाजी से तापमान में आया उछाल


 



दिवाली की राम-राम कर मदन दिलावर बोले कि मैं तो दिवाली की पुआ-पापड़ी खाने तुम्हारे घर आया हूं. खिलाओगी ना... महिलाओं ने कहा कि आओ साहब पुआ पापड़ी बना देंगे. फिर मंत्री ने पूछा अब बिजली तो आ रही है ना, तो महिलाओं ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि हां. अब तो मजो हो रियो छे... खूब बिजली आ री छे. 


 



मदन दिलावर ने हास्य विनोद करते हुए दोहराया कि तो फेर अबकी बार आऊंगो तो पुआ पपड़ियां खिलाजो और गांव की ओर बढ़ गए. उल्लेखनीय है कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र का मंदिर गढ़ गांव मुकुंदरा अभ्यारण्य में बसा है. गांव में भील जाति के लोग अधिक रहते हैं. 


 



जंगल के बीच पहाड़ियों में बसा होने के कारण इस गांव में जीवन यापन करने की विषम परिस्थिति है. सड़क है न बिजली है. पीने के पानी की भी किल्लत. मदन दिलावर के प्रयासों से अब गांव में बिजली पहुंची है. जिसके कारण गांव वालों में बहुत खुशी है.


 




पढ़ें कोटा की एक बड़ी खबर


शहर के कैथून मार्ग पर मंगलवार देर रात को मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार गंभीर हो गया. जिसका एमबीएस अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है. बाइक सवार आरिफ हुसैन पुत्र साबिर निवासी कैथून मंगलवार रात्रि को कोटा से अपने गांव लौट रहा था कि उसे अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया. जिसे एंबुलेंस से एमबीएस अस्पताल लाया गया. जहां उसका इमरजेंसी वार्ड में उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.