Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद ही महा विकास आघाड़ी और महायुति के दलों के बीच सीटों के बंटवारे का अंतिम आंकड़ा सामने आ सका. इतनी सावधानी के बावजूद कई सीटों पर इन दोनों गठबंधनों की अंदरूनी दोस्ताना चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दलों के उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार शाम को पूरी हो गई. उम्मीदवारों की तरफ से दाखिल हलफनामे में अपना पूरा ब्योरा दिया गया है. नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन आकर महायुति और महा विकास आघाड़ी (MVA) के साथी दलों के बीच सीटों और टिकट का पूरा आंकड़ा सामने आ सका. इसके बावजूद कई सीटों पर सस्पेंस और कई सीटों पर साथी दलों के बीच संघर्ष देखा जा रहा है.
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महा विकास आघाड़ी की सीट बांटने की रणनीति
महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने सभी 288 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद पवार (एनसीपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं. शिवसेना (यूबीटी) ने पहले ही उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी. पहली सूची में 65, दूसरी में 15, तीसरी में चार और 12 और यानी कुल 96 उम्मीदवारों के नाम जारी किए.
वहीं, कांग्रेस ने पांच सूचियों में 103 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. पहली सूची में 48, दूसरी में 23, तीसरी में 16, चौथी में 12 और पांचवीं में तीन नाम जारी किए. एनसीपी-एसपी ने कुल 91 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें पहली सूची में 45, दूसरी में 22, तीसरी में नौ, चौथी में छह, पांचवीं में चार और छठी में पांच उम्मीदवार शामिल हैं. गठबंधन में समाजवादी पार्टी को दो सीटें आवंटित की गई हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: महायुति में सीटों का आपस में बंटवारा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुआई वाली महायुति ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. बीजेपी ने चार सूचियों में कुल 148 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें पहली सूची में 99, दूसरी में 22, तीसरी में 25 और चौथी में दो नाम शामिल थे. शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने 80 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें पहली सूची में 45, दूसरी में 20, तीसरी में 13 और दो और नाम शामिल हैं.
अजित पवार की एनसीपी ने 53 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि एनडीए के अन्य सहयोगियों को भाजपा और शिवसेना के चुनाव चिह्न पर छह सीटें आवंटित की गई हैं. भाजपा ने चार और शिवसेना ने दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी है. महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का समय खत्म हो चुका है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है.
महाराष्ट्र में नामांकन खत्म होने के बाद भी 15 सीटों पर साफ नहीं स्थिति
इस बीच, महाराष्ट्र चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने के बाद भी करीब 15 सीटों पर स्थिति साफ नहीं है. सत्तारूढ़ महायुति ने अभी तक चार सीटों के लिए औपचारिक तौर पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने आधिकारिक तौर पर 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की. इन सीटों पर रणनीति के तहत गठबंधन के सहयोगी छोटे दलों या समर्थित उम्मीदवारों के जरिए चुनाव लड़ा जा सकता है.
महाराष्ट्र में करीब आठ हजार उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद पता चला है कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए करीब आठ हजार उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं. महा विकास अघाड़ी और महायुति के करीब 150 नेताओं ने बागी के रूप में अपना पर्चा भरा है. उनमें करीब 80 महायुति से हैं. हालांकि, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद ही अंतिम स्थिति का पता चल पाएगा. फिर भी दोनों गठबंधनों के नेता असंतुष्टों और बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं.
सभी दलों ने काटे मौजूदा विधायकों के टिकट, कंफ्यूजन से भी बगावत
कन्फ्यूजन की स्थिति के बीच दोनों गठबंधनों के कई बागी नेताओं ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. क्योंकि विपक्षी खेमे एमवीए में हफ्तों तक चली खींचतान के बाद भी साथियों के बीच स्थिति साफ नहीं हो पाई. हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने कमोबेश मामला सुलझा लेने के बावजूद सस्पेंस को बढ़ने दिया. हालांकि, भाजपा ने अपने आठ विधायकों और कांग्रेस ने पांच विधायकों को टिकट नहीं देने का फैसला किया. अजित पवार की एनसीपी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने दो-दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया.
नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से किया दो बार नामांकन
महाराष्ट्र चुनाव में बागियों के सबसे बड़े मामले के रूप में अजित पवार की एनसीपी के नवाब मलिक का नाम सामने आया है. नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से दो नामांकन दाखिल किए. उन्होंने एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में और दूसरी बार एनसीपी प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया. क्योंकि नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने से कुछ मिनट पहले एनसीपी ने उनका समर्थन किया. यहां, सपा से अबु आजमी उतरे हैं तो शिवसेना (UBT) के राजेंद्र वाघमारे भी मैदान में उतर गए हैं.
नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर महायुति गठबंधन में कलह
हालांकि, नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर महायुति गठबंधन में अंदरूनी कलह सतह पर आ गई है. क्योंकि मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सुरेश पाटील शिवसेना से उतरे हैं. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार पहले ही नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ कहा था, “हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और हमारा रुख अलग होगा.” क्योंकि नवाब मलिक पर भगोड़े आतंकी दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
शिंदे शिवसेना से चुनाव लड़ रहीं साइना एनसी, बागी बने भाजपा नेता
दूसरी ओर, भाजपा प्रवक्ता शाइना एनसी मुंबादेवी सीट से शिंदे शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि, उनके नाम की घोषणा होने के बाद भी भाजपा नेता और पूर्व विधायक अतुल शाह स्थानीय नेतृत्व की उपेक्षा का मुद्दा बनाकर उनके खिलाफ मैदान में आ गए. बोरीवली से भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी बाहरी नेता संजय उपाध्याय को उम्मीदवार बनाये जाने से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए. वहीं, मोर्शी सीट पर उमेश यवलकर भाजपा से उतरे तो एनसीपी से देवेंद्र भुयार भी मैदान में हैं.
अंधेरी पूर्व में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी का शक्ति प्रदर्शन
अंधेरी पूर्व से शिंदे शिवसेना से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दिया. इस सीट से शिवसेना ने भाजपा नेता मुरजी पटेल को टिकट दे दिया. नासिक के नांदगाव से छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने टिकट नहीं मिलने पर महायुति के घटक दल शिंदे शिवसेना के उम्मीदवार सुहास कांदे के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया.
ये भी पढ़ें - Baramati Seat: 'क्या सियासी पद के लिए परिवार तोड़ना जरूरी था?' शरद पवार ने अजित पवार से पूछे इमोशनल सवाल
दादर में राज ठाकरे के बेटे की मुश्किल, दिंडोरी में महायुति की आपसी फाइट
दादर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को लेकर भाजपा की कोशिश थी कि स्थानीय विधायक सदा सर्वणकर और शिवसेना शिंदे उम्मीदवार वहां नामांकन पर्चा ना भरें. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मनाने के बावजूद सदा सर्वणकर नहीं माने. दिंडोरी सीट पर महायुति के दो दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े कए हैं. एनसीपी अजित पवार ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, आखिरी मिनट में शिवसेना शिंदे गुट ने धनराज महाले को एबी फॉर्म देकर नामांकन करवा दिया.
ये भी पढ़ें - Hemant Soren: हेमंत सोरेन पर मंडराया था 'सूरत जैसा' खतरा, पुलिस-प्रशासन, ECI और सियासत के लिए सनसनी बना मुर्मू कौन है?
महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाताओं के लिए बनाए 1,00186 मतदान केंद्र
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होने वाले हैं. इन सभी सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि, 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा होगी. महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में भी एक ही चरण में वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग की ओर से घोषित शेड्यूल के मुताबिक, नामांकन का पर्चा चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं. महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाताओं के लिए कुल 1,00186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है.
तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!