Kota: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के मामले में सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. भरत सिंह ने कहा कि आज देश मे लोगों को बोलने की आजादी नहीं है. एक ग्राम पंचायत के सरपंच को भी हटाने से पहले उसका पक्ष सुना जाता है. लेकिन राहुल गांधी का पक्ष सुने बिना संसद से डिस्क्वालिफाई कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश जोड़ने की बात कहने वाले भले आदमी की सदस्यता रद्द कर दी. ये कोई तरीका नहीं है. इसके खिलाफ हम कोटा में लड़ाई लड़ेंगे. भरत सिंह ने कहा कि देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है. कांग्रेस के नेता की संसद सदस्यता योजनाबद्ध तरीके से रद्द की गई है. अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ने वाले शहीदों को 23 मार्च को फांसी पर चढाया था.


23 मार्च को ही राहुल गांधी संसद सदस्यता रद्द करने का दिन चुना


देहात अध्यक्ष सरोज मीणा ने कहा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आज तक इतिहास में ऐसा कहीं भी नहीं हुआ. भारत जोड़ो यात्रा में मिले जनसमर्थन से बीजेपी बौखलाई हुई है. अगस्त 31 मार्च को पार्टी की स्टेट लीडरशीप कोटा आ रही है, उनके साथ बैठकर चर्चा करेंगे और कोटा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: IPL के 15 सीजन में 21 बार लगी हैट्रिक, इस सलामी बल्लेबाज और ऑलराउंडर के नाम भी है ये रिकॉर्ड