Kota News: सिलेंडर लीकेज होने से लगी भयंकर आग, महिला बना रही थी खाना
Kota News: राजस्थान के कोटा में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से भयंकर आग लग गई, जिससे घरेलू सामान जल गया. परिवार ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.
Ramganj Mandi, Kota News: कोटा जिले के सातल खेड़ी कस्बे में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से एक कच्चे मकान में आग लग गई. हादसे में कमरे में आग फैल गई, जिससे घरेलू सामान जल गया.
वहीं, सिलेंडर में आग लगते ही परिवार ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. हादसा सुबह 8 बजे कस्बे के चारण मोहल्ले के कच्चे मकान में हुआ. चीख पुकार के आवाज सुन आस-पास के लोग पहुंचे, जिन्होंने पानी, मिट्टी और बोरियो से आग को काबू में किया. समय रहते आग बुझाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आग की घटना में कपड़े, अलमारी, मोबाइल और दरवाजे जल कर राख हो गए.
मकान मालिक शिवराज बैरवा ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे पत्नी राज बाई खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर की नौजल से आग पकड़ ली. पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनी, जिसके बाद गैस सिलेंडर के चारों तरफ आग की लपटे निकलने लगी.
ऐसे में परिवार को बाहर निकाला, जिसके पास आस - पास के लोग मौके पर पहुंचे. जब तक सिलेंडर की आग कमरे में फैल गई. लोगों ने भीषण आग को पानी, मिट्टी और बोरियों से बुझाई लेकिन जब तक कमरे में रखे पुरे सामान जल कर राख हो गए. हालांकि समय रहते आग बुझाने से बड़ा हादसा नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में गैस सिलेंडर फट जाता तो हताहात भी हो सकती थी.
बैरवा के अनुसार, आग से गैस चूल्हा, कमरे के दरवाजे, कपड़े, अलमारी और मोबाइल जले हैं. सूचना पर सातलखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया गया.