Kota Road Accident News: कोटा झालावाड़ मार्ग पर आज दरा के निकट भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका की मौत हो गई. रिपोर्ट्स की मानें, तो यह भीषण सड़क हादसा रेलवे के पास हुआ है. यहां एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी. 

 

कार में सवार अन्य लोग हुए घायल 

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई. इस हादसे में कार में सवार एक सरकारी अध्यापिका की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार अन्य चार अध्यापिका और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले पर दरा थाने के एएसआई पतराम ने बताया कि कोटा विज्ञान नगर निवासी ललिता छिपा अन्य महिला अध्यापिकाओं के साथ रामगंजमंडी के गुणदी स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी.

 

ट्रक ने कार में पीछे से मारी टक्कर 

इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें ललिता छिपा की मौत हो गई. इसके बाद एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. अभी पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है. कार में सवार अन्य लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कार का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को निकालते हुए नजर आ रहे हैं. 

 


 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!