Kota: हिस्ट्रीशीटर अपराधी कमल उर्फ चौका को अवैध हथियार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटा न्यूज: हिस्ट्रीशीटर अपराधी कमल उर्फ चौका को अवैध हथियार सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
Kota: जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी कमल उर्फ चौका को गिरफ्तार कर अवैध एक देशी कट्टा जब्त किया है. आरोपी पर पूर्व से 12 मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संगठित गिरोह का चिह्नीकरण , आदतन अपराधियों , मादक पदार्थों एवं अवैध फायर आर्म्स के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में प्रवीण कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अमर सिंह राठौङ वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी वासुदेव सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुये हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी कमल उर्फ चौका के कब्जे से अवैध एक देशी कट्टा जब्त कर मुल्जिम कमल उर्फ चौका को गिरफ्तार किया गया .
पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रथम अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि गठित टीम द्वारा संदिग्ध एवं आदतन अपराधियों पर निगरानी रखते हुए जवाहर नगर थाने के सूचना अधिकारी कानि हरवेन्द्र द्वारा महत्वपूर्ण सूचनायें एकत्रित कर सीएडी ग्राउण्ड कोटा से मुल्जिम कमल उर्फ चौका पुत्र अशोक सिकलीगर उम्र 26 साल निवासी मोती किराणा स्टोर के पास, घोड़ा बस्ती के कब्जे से अवैध एक देशी कट्टा कारतूस बिना अनुज्ञापत्र के कब्जे में रखने पर मुल्जिम कमल उर्फ चौका को गिरफ्तार किया.साथ ही प्रकरण अन्तर्गत धारा 3/25 आर्मस एक्ट में दर्ज कर अवैध हथियार और कारतूस की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है .
थानाधिकारी वासुदेव सिंह ने बताया की अभियान के तहत ऐसे हार्डकोर अपराधियों की तलाश की जा रही है जो हथियारों के बल पर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं . इसी के तहत सोमवार को हार्डकोर अपराधी कमल उर्फ चौका को अवैध देशी कट्टे के गिरफ्तार किया है . कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक कौशल्या गालव, कानि गोकुल , कानि धर्मेन्द्र , कानि राजेन्द्र , कानि हरवेन्द्र , कानि सुनिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा .
Reporter- KK Sharma
यह भी पढ़ेंः Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन
यह भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार को इस साल हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई
यह भी पढ़ेंः अगर करते हैं किसी से प्यार, तो जरूर जान लें जया किशोरी के ये बातें