Rajasthan News: सरकार! मेरी भांजी की शादी करवा दो... मंत्री दिलावर के पास गुहार लेकर पहुंचा मामा
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के `जन समस्या समाधान शिविर` में एक मामा अपनी भांजी की शादी की गुहार लेकर पहुंचा. उसने अपनी भांजी की शादी करवाने के लिए दिलावर से मदद मांगी.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में सरकार आपके द्वारा "जन समस्या समाधान शिविर" आयोजित किए जा रहे है. शुक्रवार को कुदायला ग्राम पंचायत की मायला गांव के सामुदायिक भवन में 17 वॉ शिविर आयोजित किया गया. शिविर में ग्रामीणों ने एक-एक कर अपनी समस्याएं शिक्षा एवं पंचायती राज मदन दिलावर को बताई. ऐसे में मंत्री ने शिविर में मौजूद सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही निस्तारण करवाया.
शिविर दोपहर 12 बजे शुरू हुआ जो देर शाम तक चला. सुबह 11 बजे मंत्री दिलावर ने मंच पर पहुंचकर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समस्या समाधान शिविर का शुभारंभ किया. आम जन अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलकर अपनी परिवेदनाएं दी. वहीं, शिविर में ऐसा एक मामला सामने आया, जिसमें धरनावद गांव निवासी ब्रजराज सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत ने अपनी परिवेदना देकर गुहार लगाई कि मेरी भांजी की शादी करवा दो सरकार, मैं भांजी की शादी का खर्च उठा पाने में सक्षम नहीं हूं.
प्रार्थी ब्रजराज सिंह ने बताया कि गरीब व्यक्ति हूं, मेरी बहन की मृत्यु होने के बाद उसकी पुत्री को बचपन से पाल पोस कर बड़ा किया है. अब वो विवाह योग्य हो गई है, लेकिन उसका पिता उसकी शादी करने तथा शादी का खर्च देने से मना कर रहा है. मेरी ऐसी स्थिति नहीं है कि मैं अपने स्तर पर खर्चा कर उसकी शादी कर सकूं. मेरी भांजी का विवाह राज्य सरकार की लाडली योजना या अन्य किसी योजना में शादी करवाने के लिए आर्थिक मदद करें. इस पर मंत्री दिलावर ने प्रार्थी ब्रजराज की मदद के लिए प्रस्ताव बनाने के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए.
रिपोर्टर- राजेंद्र शर्मा
ये भी पढ़ें- एमनेस्टी में बन गया रिकॉर्ड! आबकारी विभाग को 32 करोड़ से अधिक मिला राजस्व
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!