Kota: स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने मेडिकल कॉलेज के एसएसबी ब्लॉक के सभागार में कोरोना संक्रमण (Corona infection) पर रोक के लिए किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उपस्थित प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाकर रोगियों को समय पर इलाज और प्राटोकॉल के अनुसार आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार पर Dotasra का हमला, बोले- वैक्सीन निर्माण के लिए 3 कंपनियों को ही लाइसेंस क्यों?


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जाने वाले प्रबंधों को सभी विभाग टीम भावना के साथ पूरा कर लोगों में व्याप्त भय को भी दूर करें. कोविड संक्रमित किसी भी नागरिक को अस्पताल में भर्ती करने से मना नहीं किया जाए और इसके लिए प्रबंधकीय कौशल के साथ कोविड इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में आपसी समन्वय से कार्य किया जाए.


यह भी पढ़ें- PM Care से मिले वेंटीलेटर्स के ऑडिट करवाने के फैसले को लेकर CM Gehlot ने किया ट्वीट


स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट का उचित उपयोग कर बिना भेदभाव के संक्रमित नागरिकों को समय पर इलाज की सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाए. और आवश्यक सुविधाओं के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भामाशाह और नागरिक संगठनों को भी प्रेरित कर सहयोग लें ताकि संसाधनों की कमी नहीं रहे.


कोटा को बनाएंगे आत्मनिर्भर
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने सीख दी है और अब संभावित तीसरी लहर में संसाधनों की कमी नहीं रहे, इसके लिए आवश्यक संसाधनों की अभी से पूर्ति करने की कार्य योजना बनाएं. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद कोटा में अस्पताल वार ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति दी. 


उन्होंने बताया कि 1 हजार बेड क्षमता के लिए मेडिकल कॉलेज में 48 क्यूबिक मीटर के 4 तथा 30 क्यूबिक मीटर के 2 प्लांट स्थापित किए जाएंगे. एमबीएस अस्पताल में 460 बेड क्षमता के लिए 48 क्यूबिक मीटर के 4 ऑक्सीजन प्लांट, जेके लॉन अस्पताल में 300 बेड क्षमता के लिए 48 क्यूबिक मीटर के 2, रामपुरा अस्पताल में 48 क्यूबिक मीटर क्षमता का एक तथा शहरी सामुदायिक केन्द्र कुन्हाड़ी, विज्ञान नगर, दादाबाड़ी में 30-30 क्यूबिक मीटर क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सबन्धित फर्म को कार्यादेश दिया जा चुका है. आगामी दो माह में कार्य पूरा कर लिया जायेगा, जिससे संभावित तीसरी लहर में किसी तरह की परेशानी नही आये.


पाइप लाइन से होगी सप्लाई
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों में अब प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन के जरिये ही की जाएगी. जिन अस्पतालों में बेड तक पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाना है, उसका खर्चा नगर विकास न्यास द्वारा वहन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोटा को मेडिकल के क्षेत्र में राज्य का मॉडल शहर बनाने के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करें. 


कोविड़ केयर सेंटर का निरीक्षण
स्वायत्त शासन मंत्री ने अधिकारियों के साथ कोटा विश्वविद्यालय (Kota University) में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबन्धों की जानकारी लेकर संक्रमित रोगियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुशलक्षेम पूछी. 


Reporter- KK Sharma