Kota News: शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के फ़ौलादपुर गांव की राजस्व भूमि में बने आशादीप सोसायटी के तीन फ्लैटों में अज्ञात चोरों द्वारा फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी कर ले जाने को लेकर तीन जनों ने स्थानीय पुलिस थाने में चोरी के मामले दर्ज कराये है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी पुखराज मीणा के अनुसार नीमराना के समीप स्थित आशादीप सोसायटी के ग्रीन एकड़ हाई राइजिंग बिल्डिंग के ए ब्लॉक में रह रहे नितिन मोहन शर्मा पुत्र मदन मोहन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि वह सोमवार सुबह अपने काम से फ्लैट का ताला बंद कर बाहर गया था. दोपहर बाद पड़ोसियों ने बताया कि उसके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है.


फ्लैट पर आकर देखा तो घर में रखे 3 लाख नकद व करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण व चांदी के आभूषण चोरी हो गये. वहीं सी ब्लॉक में रह रहे हरप्रीत सिंह पुत्र मदनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिन के समय फ्लैट का ताला बंद कर बाजार गया था. वापस लौटा तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला.


घर संभालने पर अलमारी में रखे 30 हजार नगद, सोने की तीन चैन ,मंगलसूत्र ,अंगूठी सहित करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण व चांदी के आभूषण चोरी होना पाया. वहीं ए ब्लॉक में रह रहे संदीप यादव पुत्र नित्यानंद यादव ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह काम से बाहर गया था. दोपहर बाद घर लौटा तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला. 


वह अलमारी में रखें 50 हजार नगद, सोने की चेन, मंगलसूत्र सहित करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के आभूषण व चांदी के आभूषण चोरी होना पाया. आशादीप सोसायटी में दिन के समय एक साथ तीन फ्लैटों में हुई चोरी की घटना को लेकर सोसाइटी में रह रहे परिवार जनों ने घटना की निंदा करते हुए चोरी के खुलासे की मांग को लेकर शाहजहाँपुर पुलिस थाने पहुंचे.


शाहजहांपुर पुलिस ने तीनो फ्लैटों के चोरी के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. चोरी के प्रकरण देर रात्रि के समय दर्ज कराने पहुंचने के चलते पुलिस मौका मुआयना करने आज पहुंचेगी. सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तस्वीरों मै दो चोर बिना नंबरों की बाईक पर सवार होकर सोसाइटी में अंदर आते दिखाई दे रहे है, जिसमें दोनों चोरो ने सर पर हेलमेट लगा रखे है. पुलिस दोनों के हुलिये को देख कर चोरी के खुलाशे का प्रयास करेगी.