Kota News: रामगंजमंडी में चोरी की वारदात, घर का सामान बिखरा, 20 हजार नगदी और जेवरात गायब
रामगंजमंडी(कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी में अब चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. थाने से महज 200 मीटर दूर ही एक मकान को चोर ने दिन में ही निशाना बनाया. कमरे के ताले तोड़कर 20 हजार रुपए की नगदी और चांदी के जैवर चोरी किए. मामला शहर के श्रीदेवनारायण कॉलोनी का है.
Rajasmand News: रामगंजमंडी(कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी में अब चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. थाने से महज 200 मीटर दूर ही एक मकान को चोर ने दिन में ही निशाना बनाया. कमरे के ताले तोड़कर 20 हजार रुपए की नगदी और चांदी के जैवर चोरी किए. मामला शहर के श्रीदेवनारायण कॉलोनी का है. रेलवे अधिकारी का परिवार दो दिन से बाहर गया था.
ऐसे में चोर ने सुने मकान पर नजर रखी. और शनिवार दिनदहाड़े में ही मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शनिवार रात 10 बजे परिवार घर पहुंचा. तो मैन गेट से ही समान बिखरे हुए मिले. जिसके बाद अंदर देखा तो कमरे के ताले भी टूटे और चोर ने समान को उथल पुथल कर रखे थे. जिसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा. जहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
पीड़ित पंकज मालव रेलवे में अधिकारी है. जो अपने परिवार के साथ देवनारायण कॉलोनी में किराए से रहते है. शुक्रवार को मकान के ताला लगाकर परिवार कोटा गया हुआ था. शनिवार रात 10 बजे परिवार मकान पर पहुंचे. तो समान बिखरे हुए मिले. पीड़ित के अनुसार चोर ने 20 हजार रुपए नगदी और चांदी के करीब 15 हजार रुपए के जैवर चुराए है.
चोर से अलमारी, बेड आदि के सामानों को बिखरा और पीछे के रास्ते से चोर फरार हो गया. कॉलोनी के मैन रोड पर सीसी टीवी कैमरे लगे होने से शातिर चोर पीछे से ही मकान में घुसा और पीछे से ही फरार हो गया. वही पीड़ित परिवार ने थाने में पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले में चोर की तलाश कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!