Kota News: कोचिंग संस्थानों में दिवाली का अवकाश लगने के साथ ही दूसरे राज्यों से आकर अध्ययन करने वाले कोचिंग विद्यार्थी दिवाली के त्योहार पर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में अधिकतर ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है, वही दूसरी और निजी बसें भी फुल चल रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में निजी बस संचालकों द्वारा किराए में 30 से 35% बढ़ोतरी कर दी है हालांकि इसके पीछे निजी बस मालिकों का कहना है कि इधर से वह यात्रियों को लेकर जाते हैं. उधर से वापस उनकी बस पूरी तरीके से खाली आती है, इसलिए उन्हें डीजल व टैक्स का पैसा लेना पड़ता है वरना अपनी जेब से कब तक भरे. 



वहीं इसके विपरीत कोटा डिपो की अधिकतर रोडवेज बसें खाली जा रही है रोडवेज बसों को पर्याप्त यात्री बाहर नहीं मिल रहा है, इसके पीछे रोडवेज प्रशासन का कहना है कि ऊपर चौराहे पर इतनी मात्रा में निजी बसें खड़ी रहती कि सवारियों को नीचे तक नहीं आने देते. 



निजी बस मालिक संघ के पदाधिकारी और निजी बस मालिक अशोक चांदना का कहना है कि दिवाली के त्योहार पर कोटा में पढ़ने वाले लाखों स्टूडेंट अपने घर की ओर जाते हैं हालांकि जगह-जगह कोचिंग संस्थान खुलने से इस बार कोटा में स्टूडेंट काम आया है फिर भी अधिकतर स्टूडेंट जो है लखनऊ कानपुर व गोरखपुर की ओर जा रहे हैं सिर्फ इसी रूट पर उन्हें पर्याप्त यात्री बाहर मिल रहा है उधर से जो बसे आती है वह पूरी तरीके से खाली आती है ऐसे में किराए में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है सिर्फ उनसे बस के आने का किराया भी लिया जाता है. 



अशोक चंदना का कहना है कि सामान्य दिनों में गोरखपुर का किराया स्लीपर में एसी कोच के अंदर ₹2500 है वर्तमान में ₹3500 ले जा रहा है. नयापुरा बस स्टैंड प्रभारी नासिर अली का कहना है कि रोडवेज में त्यौहार पर कोई किराया नहीं बढ़ाया जाता सामान्य दिनों में जितना किराया लगता है उतना ही किराया अभी लिया जा रहा है. उन्हें इस समय पर्याप्त यात्रा नहीं मिल रहा है. इसके पीछे मुख्य कारण है कि बस स्टैंड के बाहर बड़ी संख्या में निजी बसें खड़ी रहती है, उनके एजेंट खड़े थे, जो सवारियों को रोडवेज बस स्टैंड के अंदर तक नहीं आने देते बाहर ही उनका टिकट बुक कर लेते हैं और उन्हें रवाना कर देते हैं.



इससे रोडवेज को काफी नुकसान है जबकि रोडवेज में 80 वर्ष से ऊपर वाले को निशुल्क यात्रा करवाई जाती है. सीनियर सिटीजन से 50% किया लिया जाता है. महिलाओं को 50% किराए में छूट है, ऐसे में कई लोगों को इसमें काफी राहत मिलती है.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!