लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीन दिवसीय कोटा दौरे पर, पौधारोपण महा अभियान का करेंगे आगाज
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तीन दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र कोटा और बूंदी के दौरे पर हैं. बिरला ने आज अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की.
Kota: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तीन दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र कोटा और बूंदी के दौरे पर हैं. बिरला ने आज अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की. लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान बड़ी संख्या में परिवादिओं की संख्या मौजूद रही. सभी बिरला के पास अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. मानसूनी सीजन में बिरला कल कोटा में पौधारोपण के महाअभियान की शुरुआत भी करने जा रहे हैं.
बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी में 75 हजार से ज्यादा उच्च किस्म के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसे सामाजिक संस्थानों के सहयोग जन आंदोलन बनाकर पूरा किया जाएगा. बिरला ने कहा की देश के हर सांसद को इस तरह का लक्ष्य तय करना चाहिए, ताकि पर्यावरण के लिए हम अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें.
चाकसू: आपातकाल की 47वीं बरसी पर, भाजपा ने मनाया ''काला दिवस''
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें