Kota Massive Fire: केमिकल फैक्ट्री की आग ने मचाया तांडव, हुआ लाखों का नुकसान
कोटा के इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में तांडव मच गया, जहां पर केमिकल फैक्ट्री (Chemical factory) में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया और करीब 8 घंटे तक भी आग नहीं बुझी. अब इस घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर एक दूसरी फैक्ट्री में आज सुबह फिर आग लग गई, जिससे फैक्ट्री के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.
Kota: जिले में शुक्रवार को आग ने जमकर इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में तांडव मचाया. जहां पर केमिकल फैक्ट्री (Chemical factory) में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया और करीब 8 घंटे तक भी आग नहीं बुझी. अब इस घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर एक दूसरी फैक्ट्री में आज सुबह फिर आग लग गई, जिससे फैक्ट्री के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-Bhilwara News: दो जवानों की हत्या का जिम्मेदार गैंगस्टर Raju Fauji गिरफ्तार
नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में श्री बंसल फूड एग्रो इंडस्ट्री में आग सुबह करीब 7 बजे लग गई थी. जिसके बाद मौके पर 5 दमकल भेजी गई, फायर फाइटर टीम ने करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है. सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लगी थी, वहां एहतियातन 3 दमकल खड़ी की हुई थी. इसको तुरंत दूसरी फैक्ट्री में आग लगने पर वहां भेज दिया गया. सूचना के 5 मिनट में ही दमकल मौके पर पहुंच गई थी और आग बुझाने में जुट गई. इसके अलावा भामाशाह मंडी और सब्जी मंडी अग्निशमन केंद्र से 1-1 दमकल मौके पर भेजी गई. समय पर पहुंचने के चलते आग विकराल रूप तो नहीं ले पाई, लेकिन पूरे गोदाम में धुआं भर गया और वहां रखा हुआ अनाज जल गया है.
Reporter-KK Sharma