पटवारी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए मुन्ना भाई, केंद्र अधीक्षक की सर्तकता से खुलासा
राजस्थान के बारां में पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam 2021) में मुन्ना भाई भी सक्रिय हो गए हैं.
Baran: राजस्थान के बारां में पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam 2021) में मुन्ना भाई भी सक्रिय हो गए हैं. बारां जिला प्रशासन और पुलिस (Police) की सर्तकता ने अच्छा काम किया है. अपेक्स स्कूल के मुख्य गेट पर केंद्र अधीक्षक को फर्जी परीक्षार्थी होने का शक होने पर पकड़ लिया गया और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. इसके बाद पूछताछ करने पर खुलासा हुआ और आधे दर्जन मुन्ना भाई को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पूरी गैंग का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल, जानें आज कितने बढे़ भाव
एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बताया कि दौसा के परीक्षार्थी चेतन मीणा की जगह परीक्षा देने बिहार के पटना जिले का निवासी रोशन कुमार पहुंचा था. जिसे हमारी फ्लाईंग टीम, पर्यवेक्षक ने पकड़ लिया है. इन्हें कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया हैं. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी कल्याण मीणा ने बताया कि मामले में युवक से पूछताछ जारी है, जल्द ही अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं.
Report- Ram Mehta