Ramganj Mandi: कोटा जिले के खैराबाद पंचायत की चरागाह भूमि से मिट्टी खुदाई मामले में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से बनाए तीन सदस्यीय जांच दल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ग्राम पंचायत खैराबाद को चरागाह से मिट्टी खुदाई के मामले में दोषी माना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में खनिज विभाग मिट्टी खुदाई करने वाली फर्म रोबर्ट कंस्ट्रक्शन मोरबी से अवैध रूप से मिट्टी खुदाई करने के मामले में सात लाख की राशि जुर्माना पूर्व में लगाया जा चुका है. चरागाह से मिट्टी खुदाई करने के मामले में पंचायत समिति सदस्य नवीनत पारेता की ओर से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर सहायक अभियंता मुकेश सोनी, सहायक विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश दुबे, विकास अधिकारी राघवेन्द्र सिंह खींची को जांच अधिकारी नियुक्त किया था. 


यह भी पढ़ें - Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका


तीनों की तरफ से सौंपी जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राम पंचायत खैराबाद में सरपंच ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बिना परमिशन के ही चारागाह भूमि की खुदाई करवा दी है. इस मामले में जिला परिषद ने जांच कर जिला परिषद को सौंप दी है, अब जिला परिषद कोई कार्रवाई करता है या नही.


ग्राम पंचायत ने टैक्टर की मदद से मिट्टी बेचने का रिकॉर्ड कर रखा है, वही कंपनी ने बड़े-बड़े ट्रकों के माध्यम से खुदाई करवाई. जैसा कि जांच दल को ग्राम पंचायत के रिकार्ड से जो जानकारी मिली उसमें 50 रुपये ट्रॉली की दर से 600 ट्रॉली मिट्टी की खुदाई करनी बताई गई है लेकिन 1530 घन मीटर के बजाय 4594.24 घन मीटर मिट्टी खुदाई की गई. रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रैल को जमा हुई राशि की कोई रसीद पंचायत के रिकार्ड में नहीं मिली लेकिन पंचायत की रिपोर्ट में 11 मई को यह राशि इन्द्राज होना पाया गया.


कोटा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


पति-पत्नी और वो का मामला पहुंचा थाने, पति ने पत्नी से की मारपीट, कहा- बहुत जल्द रस्सी से लटका दूंगा


बस्सी में लम्पी स्किन की दस्तक, घबराएं नहीं इस तरह करें पशुओं का बचाव


Vice President Election 2022 : उपराष्ट्रपति बनने पर क्या मिलती हैं, रॉयल सरकारी सुविधाएं, सैलरी और कैसे होता है चुनाव, जानें