Baran: राजस्थान के बारां के अंता में गुलाब बाड़ी के नाले की सफाई नहीं होने से बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बदबू और गदंगी से बीमारियों के फैलने का खतरा बना है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार नगर पालिका से मामले की शिकायत की गई, लेकिन हालत जस के तस हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: मृत व्यक्ति को लगा दी कारोना वैक्सीन! मोबाइल पर Congratulation का मैसेज भी भेज दिया


एक तरफ जहां लोग इस नाले की  बदबू और गदंगी के बीच रहने को मजबूर है, वही हद ये कि, कोटा-बारां रोड के दोनों तरफ नाले होने के बाद भी ,यहीं पर एक करोड़ की लागत से नाला निर्माण फिर हो रहा है. यानि की जहां नाले की मरम्मत और नाले को दुबारा बनाए जाने की जरूरत है, वहां निर्माणकार्य नहीं कराकर पालिका प्रशासन यहां रूपयों की बर्बादी कर रहा है.


यहां भी पढ़ें: कार से 5 लोग जा रहे थे करणी माता दर्शन करने, दो की हो गई दर्दनाक मौत


अंता को खूबसूरत बनाने के लिए नगर पालिका लाखों खर्च कर रही है. लेकिन गुलाब बाड़ी के नाले में घूमते सूअर और गदंगी का अंबार किसी को नहीं दिखाई दे रहा, जिससे स्थानीय लोगों में नगर पालिका के रवैय्ये को लेकर नाराजगी है.


Report : Ram Mehta