मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 135 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त
झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 135 ग्राम मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ पुलिस (Jhalawar Police) की जिला स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 135 ग्राम मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 हजार रुपये नकदी भी बरामद हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिलेभर में अफीम पट्टों की खासी संख्या होने से झालावार पुलिस द्वारा जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम द्वारा भी मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में सूचनाएं संकलित की जा रही थी.
यह भी पढ़ें - Baran News: जिले की 2 पंचायत समिति में तृतीय चरण के चुनाव आज, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग
इस दौरान अकलेरा थाना क्षेत्र में किसी खेत में मादक पदार्थ की खेप जमा होने की सूचना मिली जिस पर डीएसटी प्रभारी दिनेश राठौर, कोतवाली थानाधिकारी बलवीर सिंह और अकलेरा थानाधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल के नेतृत्व में टीम ने अकलेरा के केंवची रोड़ पर स्थित एक खेत पर छापेमारी की जहां प्लास्टिक के कई कट्टों में भरा 135 किलों अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर मौके पर मौजूद मादक पदार्थ तस्कर राकेश लोधा निवासी नागणीया थाना क्षेत्र जावर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें - Bundi के केशोरायपाटन में डिस्कॉम का बकाया वसूली अभियान जारी, उपभोक्ताओं के 15 कनेक्शन काटे
पूछताछ के दौरान आरोपी तस्कर राकेश लोधा (Rakesh Lodha) ने बताया कि वह मादक पदार्थ आसपास के लोगों से खरीदकर खेत में छुपाता था और बाद में जिले और बाहर के अन्य तस्करों को विक्रय कर देता था. पुलिस को आरोपी से पूछताछ में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े उसके अन्य नेटवर्क के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.
Reporter: MAHESH PARIHAR