Baran News: जिले की 2 पंचायत समिति में तृतीय चरण के चुनाव आज, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1050165

Baran News: जिले की 2 पंचायत समिति में तृतीय चरण के चुनाव आज, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

बारां में जिला परिषद (District council) और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तृतीय चरण का मतदान हो रहा है. तृतीय चरण में शनिवार को बारां जिलें की किशनगंज (Kishanganj), शाहाबाद  पंचायत समिति क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों में 322 मतदान केंद्रों पर सुबह 7.30 से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगी.

जिले की 2 पंचायत समिति में तृतीय चरण के चुनाव आज

Baran: बारां में जिला परिषद (District council) और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तृतीय चरण का मतदान हो रहा है. तृतीय चरण में शनिवार को बारां जिलें की किशनगंज (Kishanganj), शाहाबाद  पंचायत समिति क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों में 322 मतदान केंद्रों पर सुबह 7.30 से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगी.

वोटिंग के लिए सुबह से बूथों पर लोगों की कतारें देखी जा रही है. बूथों पर कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनाए गए हैं. कलेक्टर राजेन्द्र विजय और एसपी कल्याण मल मीणा ने किशनगंज, शाहाबाद क्षेत्र के बूथों का दौरा कर जायजा लिया है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल पूरे होने पर आज खुलेगा सौगातों का पिटारा, करीब 800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास

सुरक्षा के लिए किए कड़े बंदोबस्त
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र विजय ने लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता बिना डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर स्थिति पर निगरानी रखेंगे. चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह का व्यवधान का प्रयास करने वाले तत्वों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा.

बता दें कि तृतीय चरण में जिला परिषद सदस्य के 14 प्रत्याशी और पंचायत समिति सदस्य के 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. दोनों पंचायत समितियों के कुल 2 लाख 20 हजार 248 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 13 हजार 419 पुरुष, 1लाख 6 हजार 828 महिला और 1 अन्य मतदाता है. दोनों पंचायत समितियों में किशनगंज में 17 ओर शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में 15 वार्डो में चुनाव हो रहा है. तृतीय चरण के तहत इन दोनों पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद के कुल 7 वार्ड सम्मिलित हैं. मतदान के लिए कुल 322 मतदान  केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें किशनगंज में 187, शाहाबाद में 135 मतदान केंद्र हैं. दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों में 38 जोनल मजिस्ट्रेट और 4 एरिया मजिस्ट्रेट रहेंगे.

Report-Ram Mehta

Trending news