Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. एडीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास ने कहा कि कोटा न्याय क्षेत्र बड़ा न्याय क्षेत्र है. यहां पेंडिंग केस ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



लोक अदालत के तहत कुल 16 बेंचों का गठन किया गया.10 बेंच कोटा मुख्यालय पर व 2 बेंच रामगंजमंडी और दीगोद, कनवास, सांगोद व इटावा में 1-1 बेंच का गठन किया. इनमें विशेष रूप से चेक अनादरण, बैंक वसूली, मोटरवाहन दुर्घटना, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, बिजली, पानी व मोबाईल के बिल, मजदूरी व पेंशन संबंधी व अन्य सहित मामले सूची बद्ध किए गए थे.