Rawatbhata News : राजस्थान में गोवंशतस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रावतभाटा तहसील में अल सुबह 3 बजे गौ तस्कर पुलिस नाकाबंदी के बेरिकेट्स तोड़कर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने तस्करों करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद चित्तौड़गढ़ कंट्रोल रूम सूचित कर आगे नाकाबंदी करवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सूचना पर नाकाबंदी कर रही चेचट पुलिस के भी तस्करों ने बेरिकेट तोड़ दिए. इसके बाद चेचट पुलिस ने तस्करों का एक किलोमीटर पीछा कर ट्रक के टायर ब्लास्ट किए. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार हो गया.जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.


 


चेचट थानाधिकारी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि ट्रक से 28 गोवंश मुक्त करवाए गए और  झाबुआ निवासी विक्रम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. ट्रक रुकवाने पर पुलिस को शक हुआ. बताया जाता है कि रावतभाटा पुलिस रात्रि गश्त पर थी. इस दौरान शहर के कोटा बेरियर चौराहे पर पुलिस ने ट्रक रुकवाने की कोशिश की मगर ट्रक चालक ने स्पीड तेज कर चारभुजा की ओर रवाना हो गया.



 इसपर पुलिस ने चारभुजा चौकी पर सूचना देकर नाकाबंदी करवा सड़क पर बेरिकेट्स लगवा दिए. बावजूद ट्रक चालक बेरिकेट तोड़ते हुए कुंडाल की ओर निकल गया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक का करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद दूसरी सीमा यानी कि चेचट पुलिस ने एक तस्कर ओर गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.