Kota News: कोटा से चौमहला रूट के यात्रियों मिलेगी राहत, नई मेमू ट्रेन होगी शुरू, जानें टाइमिंग
Kota News: रोजाना कोटा से चौमहला सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेल मंत्रालय जल्द ही इस रूट पर मेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है, जिससे रोजाना अप-डाउन करने वालों को काफी फायदा मिलेगा.
Rajasthan News: कोटा और चौमहला के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही इस रूट के लिए नई मेमू ट्रेन शुरू की जा रही है, जिसका टाइम टेबल रेल मंत्रालय ने जारी कर दिया है. नई मेमू ट्रेन सुबह 5.45 बजे कोटा से रवाना होगी और सुबह 7.07 बजे रामगंजमंडी से होते हुए सुबह 9.10 बजे चौमहला पहुंचेगी. वहीं, यह ट्रेन सुबह 9.20 बजे चौमहला से रवाना होगी और सुबह 10.43 बजे रामगंजमंडी से होते हुए दोपहर 12.45 बजे कोटा पहुंचेगी.
अप-डाउनर्स को मिलेगा सबसे अधिक फायदा
जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के आने के बाद जब ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हुआ, तो हिसार-कोटा ट्रेन का नागदा तक संचालन रोक दिया गया था जो सुबह 5.45 बजे कोटा से रवाना होती थी. ऐसे में इस रूट के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. खासकर, अप-डाउनर्स को काफी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में नई मेमू ट्रेन शुरू होने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी. यह ट्रेन कोटा और चौमहला के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे अप-डाउनर्स की समस्या दूर होगी.
राजस्थान को उम्मीद से तीन गुना ज्यादा मिला फंड
बता दें कि गुरुवार को पेश किए गए बजट में राजस्थान को उम्मीद से तीन गुना ज्यादा फंड मिला है. ट्रैक डबिंग के लिए 925 करोड़, गेज कन्वर्जन के लिए 129 करोड़, मौजूदा चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 1288 करोड़, नई लाइन डालने के लिए 1438 करोड़, ट्रैफिक वर्क के लिए 206 करोड़, इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए 158 करोड़, रोलिंग स्टॉक (इंजन/कोच का रख-रखाव) के लिए 25.95 करोड़, जयपुर-सवाई माधोपुर डबिंग को 100 करोड़ और दौसा-गंगापुर सिटी नई लाइन के लिए 150 करोड़ का फंड दिया गया है.
ये भी पढ़ें- निधारा गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी के साथ 18 पेटी देशी शराब की बरामद