Rajasthan Weather Update: राजस्थान की रेतीली धरती में बढ़ेगी गर्मी, 17 मार्च से मौसम में होगा बदलाव, जानें ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान की रेतीली धरती में गर्मी बढ़ सकती है. 17 मार्च से मौसम में बदलाव के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. जानिए मौसम का ताजा अपडेट.
Rajasthan Weather: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वापसी पूरी तरह से हो चुकी है. इसी के साथ मरूधरा की रेतीली भूमि में सूरज की तपन का एहसास प्रदेशवासियों को होने लगा है. साथ ही यहां दिन और रात के तापमान में अब धीरे- धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. लेकिन हल्के फुल्के उतार- चढ़ाव का दौर अभी भी जारी है.शनिवार का अधिकतम तापमान
राज्य का अधिकतम तापमान शनिवार को 27 से 34 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 9 से 21 डिग्री के बीच बना रहा. सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो फलोदी,बाड़मेर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रहा.. जालौर, डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पास दर्ज हुआ..जोधपुर,जैसलमेर, आबू रोड,करौली, चित्तौड़गढ़,कोटा, अंता- बांरा का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के पास दर्ज किया गया.
शनिवार का न्यूनतम तापमान
वहीं संगरिया का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज हुआ. करौली,फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब दर्ज हुआ. पिलानी का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज रहा.
वही मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की संभावना है, लेकिन उसका असर राज्य में आने वाले दिनों में नहीं पड़ेगा. अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही रात का पारा 4 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान लगाया है. इसी के साथ मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के 12 शहर ऐसे हैं जहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: तबादले पर तबादला... SP सुरेंद्र सिंह का 3 दिन में 2 बार हुआ ट्रांसफर, यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट