Ramganj Mandi: कोटा जिले की चेचट कस्बे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा में युवा मोर्चा मंडल चेचट द्वारा एतिहासिक ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया. चेचट में सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में SRG जिला चिकित्सालय की टीम ने रिकॉर्ड 131 यूनिट ब्लड एकत्रित किया. चेचट युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कैम्प के मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल चेचट अध्यक्ष राजेश तंवर रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष चेचट राजेश तंवर रहे, संयोजक युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चेचट शंकर गुर्जर थे. युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर गुर्जर ने कहा कि देश के हर नागरिक को इस महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा-हर साल देश में ब्लड की कम की वजह से लगभग छह लाख लोगों की मौतें होती है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस रक्तदान-महादान में अगर बढ़चढ़कर हिस्सा लें तो ब्लड की कमी से होने वाली मौतों के आंकड़ों को रोका जा सकता है.


ब्लड कैम्प आयोजन में मंडल उपाध्यक्ष धर्मराज अहिर, मंडल उपाध्यक्ष नंद सिंह हाडा ,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अशोक मीणा, भेरू लाल गुर्जर, अशोक गुर्जर, युवराज कोहली, हुकम चंद प्रजापत, सचिन वैष्णव, मोनू जंगम, हिमांशु तंवर, हरीश गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रामदयाल गुर्जर, सूरज बेरवा, धनराज कोहली, मनोज गोयल, अरुण शर्मा , नरेंद्र शर्मा, नीरज तंवर, सेपू खान, सुरेश गुर्जर , हेमंत मीणा , मुकेश प्रजापत , सत्यनारायण प्रजापति , बाबूलाल गुर्जर , सत्यनारायण तंवर, नंद सिंह शक्तावत और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों ने सहयोग किया.


ये भी पढ़ें- Pushkar: 7 दिनों में दूसरी नाबालिक लड़की लापता, क्या हाथ पर हाथ धर कर बैठी है पुलिस?