Sangod: रोड लाइट बंद होने से बाईपास पर पसरा अंधेरा, राहगीर और वाहनचालक हो रहे है परेशान
Sangod: कोटा मार्ग को कुंदनपुर मार्ग से जोड़ने के लिए बने कुंदनपुर बायपास पर इन दिनों पूरी रात अंधेरा पसरा रहता है. बायपास की सड़क किनारे लगी रोड़ लाइटें बीते कई दिनों से बंद पड़ी है, ऐसे में वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.
Sangod: कोटा मार्ग को कुंदनपुर मार्ग से जोड़ने के लिए बने कुंदनपुर बायपास पर इन दिनों पूरी रात अंधेरा पसरा रहता है. बायपास की सड़क किनारे लगी रोड़ लाइटें बीते कई दिनों से बंद पड़ी है, ऐसे में वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.
इस मार्ग पर सुबह-शाम बड़ी संख्या में लोग टहलने भी जाते है. महिलाओं और युवतियों की तादाद भी अधिक रहती है, लेकिन बायपास पर अंधेरा पसरा होने से टहलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने को लेकर कुंदनपुर बायपास का निर्माण करवाया गया था. कोटा-बपावर मार्ग पर संचालित सभी भारी वाहन इसी बायपास से गुजरते है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला
वहीं कुंदनपुर मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों के लिए भी यह रास्ता आसान है. इन दिनों बायपास पर लगी रोड लाइटें बंद होने से पूरे बायपास पर अंधेरा पसरा रहता है. बीते कई दिनों से बायपास की रोड लाइटें बंद होने से वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है. ज्यादा परेशानी बायपास पर सुबह और शाम टहलने जाने वाले लोगों को हो रही है. रोड लाइटें खराब होने से टहलने जाने वाले लोगों को आधे रास्ते से ही वापिस आना पड़ रहा है.
कोटा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
जयपुर में लंपी स्किन संक्रमित गायों के लिए मोर्चरी बन रहा पुरानी गोशाला का क्वारेंटाइन सेंटर
Lumpy skin disease: गायों की सेवा में एकजुट हुए लोग, भीनमाल में बना आइसोलेशन सेंटर