अपनी ही सरकार के मंत्री पर सांगोद विधायक भरत सिंह ने साधा निशाना, दिया बड़ा बयान
विधायक भरत सिंह 1 नवंबर को पैदल रैली निकालेंगे और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़े करने जा रहे हैं हालांकि विधायक ने कहा कि वह अपनी ही सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.
Kota: पूर्व मंत्री और सांगोद विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के मंत्री पर निशाना साधा है.
विधायक भरत सिंह 1 नवंबर को पैदल रैली निकालेंगे और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़े करने जा रहे हैं हालांकि विधायक ने कहा कि वह अपनी ही सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- सांगोद विधायक के बिगड़े बोल, कहा- प्रमोद जैन देवता पुरुष, लेकिन भाया बदमाश
कांग्रेस सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि सोरसन अभ्यारण में गोडावण प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसी मामले को लेकर विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा 1 नवंबर को प्रदर्शन किया जा रहा है.
विधायक भरत सिंह ने प्रेस वार्ता कर अपने ही सरकार के खनन मंत्री प्रमोद जैन जैन भाया पर जुबानी हमला किया हैओर गम्भीर आरोप लगाए. विधायक ने कहा यदि उनके आरोप बेबुनियाद है तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करना चाहिए. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि प्रमोद जैन भाया ने अपने पार्टनर के मॉर्फत बेनामी संपत्ति सोरसन के आसपास खरीदी है.
विधायक भरत सिंह पहले ही खनिज मंत्री पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री के नाम पोस्टर वार किया जा चुका है.