Baran: जिले के छबड़ा क्षेत्र के हनुवतखेड़ा गांव निवासी सैनिक की पत्नी ने डीएसपी और तहसीलदार छबड़ा को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उसकी जमीन पर दबंगों के कब्जा करने एवं बच्चों को जान से मारने की धमकी देने के मामले से अवगत कराते हुए अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई कर बच्चों को सुरक्षा देने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमतखेड़ा निवासी धर्मेन्द्र मीणा सैनिक की पत्नी गुड्डी बाई मीणा ने ज्ञापन में बताया कि उसके पति भारतीय सेना में जूनियर कमिश्नर ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. वह अभी चीनी बॉर्डर पर उच्च बर्फीले क्षेत्र में तैनात हैं. वह बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती है. उसके ससुर का स्वर्गवास हो चुका है. गांव में उनकी कृषि भूमि है, जिस पर पिछले 50-60 वर्षों से उसके ससुर खेती कर रहे थे. पिछले 20-22 सालों से वह खेती कर रही है. इस भूमि का तहसीलदार एवं एसडीएम से कोई पैमाइश नहीं हुई है.


यह भी पढे़ं- Baran: वन भूमि पर अतिक्रमण के कारण नहीं हो पा रहा नरेगा कार्य, खाली बैठे रहते मजदूर


 


क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 15 दिसंबर 2021 की रात करीब दो से तीन बजे 30-40 लोगों के साथ आकर उनकी भूमि पर खड़ी चने की फसल की हंकाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी. यह लोग छह माह से उसे परेशान कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट 15 दिसंबर 2021 को छबड़ा थाने में दर्ज करा दी गई थी. गत 19 दिसंबर को उसी व्यक्ति ने 30-40 गुंडे भेजे, जिन्होंने अभद्र व्यवहार किया एवं उसे अपमानित किया और बच्चों को धमकाया. इस मामले में उसने गत 20 दिसंबर को एसपी बारां को भी अवगत कर दिया है.


Reporter- Ram Mehta