नवीन तलाई खुदाई के लिए स्वीकृत जगह पर कुछ लोगों द्वारा तार फेसिंग कर हंकाई-जुताई कर फसल की हुई है. अतिक्रमणियों द्वारा मनरेगा कार्य नहीं करने देने से मजदूर दिनभर बिना काम किए हुए ही बैठे रहे.
Trending Photos
Baran: जिले के किशनगंज (Kishanganj) के वन नाका लालगंज उम्मेदपुरा क्षेत्र (Naka Lalganj Ummedpura Area) में वन भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. इसके चलते यहां पर नवीन तलाई खुदाई को लेकर जारी हुई मस्टरोल से होने वाले नरेगा (NREGA) कार्य को अतिक्रमियों ने श्रमिकों को नहीं दिया. इससे कार्य स्थल पर पहुंचे नरेगा मजदूरों को दिन भर बिना काम के ही बैठा रहना पड़ा.
मामले में गुरूवार को वन भूमि के अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत बरुनी सरपंच जगदेव सिंह चाहल के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह हाड़ा को अवगत करवाया गया लेकिन वन विभाग द्वारा भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
यह भी पढे़ं- Baran में मिले Corona के 5 नए मरीज, घर पर आइसोलेट कर इलाज जारी
यह भी पढे़ं- Baran: 5 महीने से नहीं मिला मानदेय, धरने पर बैठे कोविड सहायक
नवीन तलाई खुदाई के लिए स्वीकृत जगह पर कुछ लोगों द्वारा तार फेसिंग कर हंकाई-जुताई कर फसल की हुई है. अतिक्रमणियों द्वारा मनरेगा कार्य नहीं करने देने से मजदूर दिनभर बिना काम किए हुए ही बैठे रहे. वन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और नरेगा का कार्य बंद हो गया, जिससे लोगों को नरेगा में रोजगार नहीं मिल रहा है.
क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पूर्व में भी वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी इस क्षेत्र की वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Reporter- RAM MEHTA