Kota : राजस्थान के कोटा में जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है, जिन लोगों के पास सर्द रात में छत नहीं है, उनके दर्द को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने समझा और  सर्द रात में शहर की सड़कों पर घूमकर कम्बल निधि अभियान (blanket fund campaign) के तहत लोगों के बीच कंबल बांटे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : प्रभुलाल सैनी का गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा


ठिठुरा देने वाली सर्दी में जब रात के समय कोई घर से बाहर निकलने से भी बचता है, उस समय कुछ अभावग्रस्त लोग हैं, जिन्हें खुले में रात बितानी पड़ती है. ऐसे लोगों की मदद के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगे आए और सोमवार से कंबल वितरण अभियान शुरू किया. शहर में अब भी बड़ी संख्या में लोग हैं, जो खुले में सोने को मजबूर हैं. उनकी पीड़ा की जानकारी मिलने पर स्पीकर बिरला सोमवार रात अचानक छावनी चौराहे पहुंचे. और वहां फ्लाईओवर (Flyover) के नीचे सो रहे लोगों को कंबल ओढ़ाया. अचानक गुनगुनी गर्मी का एहसास होने पर कुछ लोग जाग गए. उन्होंने स्पीकर बिरला को सामने देखा और उनकी चिंता करने के लिए आभार जताया.


यहां भी पढ़ें : पानी के लिए बवाल, कनिष्ठ अभियंता को 4 घंटे बनाया बंधक


स्पीकर बिरला ने छावनी फ्लाईओवर (Cantonment Flyover) से कोटड़ी फ्लाईओवर (Kotri Flyover) तक खुले में सो रहे लोगों को कंबल बांटे. इसके बाद कार्यकर्ताओं को कंबल लेकर शहर के अन्य हिस्सों में जाने के निर्देश दिए. इस दौरान स्पीकर बिरला ने कहा कि अभावग्रस्त वर्ग की सहायता हमारा दायित्व है. ऐसे लोग जो खुले में सो रहे हैं, उनको भी हमारी मदद की आवश्यकता है. मानवता का दृष्टिकोण रखते हुए, हमें उनकी सहायता करनी चाहिए. समाज के अन्य वर्गों को भी इसके लिए पहल करनी चाहिए. सामूहिक प्रयासों से ही हम उनके जीवन में बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ सकते है. गौरतलब है कि मरीजों तीमारदारों के लिए भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा बूंदी के प्रमुख सरकारी चिकित्सालयों और कोटा रेलवे स्टेशन परिसर में भी नि: शुल्क कम्बल निधि का संचालन किया जा रहा है. मेडिकल बैंक सोयासटी (Medical Bank Society) द्वारा संचालित इस सेवा के जरिए, अब तक हजारों जरूरतमंदों को सर्दी के मौसम में राहत मिली है.