नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 32 सकतपुरा में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कभी पानी आता है, कभी नहीं और कभी पानी का प्रेशर नहीं होता है. ऐसी कई शिकायतें स्थानीय लोगों की है. जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार अपनी गुहार लेकर विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे. बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
Trending Photos
Kota : वैसे तो कोटा शहर, चंबल नदी के किनारे बसा है, और चंबल नदी दूसरे कई शहरों की प्यास बुझाती है. लेकिन जब चंबल नदी के किनारे बसे, कोटा के लोग ही पानी को लेकर परेशान हो तो, कहीं ना कहीं सवाल अधिकारियों पर खड़ा होता है. जिनके ऊपर जिम्मेदारी होती है, उनके घरों तक पानी पहुंचाने की और जब हद पार हो जाए तो गुस्सा भी सर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही कुछ हुआ कोटा में, जहां कोटा सकतपुरा इलाके के स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को करीब 4 घंटे बंधक बना लिया.
यहां भी पढ़ें : प्रभुलाल सैनी का गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा
दरअसल नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 32 सकतपुरा में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कभी पानी आता है, कभी नहीं और कभी पानी का प्रेशर नहीं होता है. ऐसी कई शिकायतें स्थानीय लोगों की है. जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार अपनी गुहार लेकर विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे. बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
यहां भी पढ़ें : OBC की 10 जातियों ने फिर छेड़ा आरक्षण का मुद्दा, क्या MBC कोटे से मिलेगा रिजर्वेशन?
पानी की समस्या से परेशान लोगों ने कनिष्ठ अभियंता को 4 घंटे के लिए बंधक बना लिया. जिसके बाद उच्च अधिकारियों से बात हुई. उच्च अधिकारियों ने इलाके की लोगों की समस्याओं को सुना और समझा और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद इलाके के लोगों ने कनिष्ठ अभियंता को छोड़ दिया.
Report : Himanshu Mittal