नदी पर नहाने गए बाप बेटे पर मगरमच्छ ने किया हमला, बाप को घसीट कर ले गया अंदर फिर...
कोटा में इटावा जिले के खातोली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में मगरमच्छ ने बाबूलाल पर हमला करउसे घसीटता हुआ नदी में पानी के अंदर ले गया.
Pipalda: कोटा में इटावा जिले के खातोली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में मगरमच्छ देखे जाने का मामला सामने आया है. ताजा मामला खातोली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव के पार्वती नदी में बाबूलाल केवट और उसका 10 वर्षीय बेटा नहा रहा था. इस दौरान एक मगरमच्छ ने बाबूलाल पर हमला कर दिया. साथ ही उसे घसीटता हुआ नदी में पानी के अंदर ले गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बाबूलाल को ढूंढने की कोशिश की. पर वह किसी को नहीं मिला . जिसके बाद ने खातोली पुलिस को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि पर केंद्र सरकार की राज्यों से अहम बैठक, लिया ये फैसला
सूचना मिलते ही खातोली एसएचओ रामस्वरूप राठौर ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर ओर जानकारी लेकर नदीं के किनारों पर बीबूलाल को तलाश किया जा रहा था. पर नही मिलने के बाद इस काम के लिए कोटा से एसडीआरएफ टीम को भी तलाशी के लिये बुलाया गया था. जिसके बाद तलाशी अभियान के बाद रेस्क्यू किया जाएगा.
बता दें कि, इस इलाके में तीन महीने पहले भी खातोली रामघाट पर नहाते समय मगरमच्छ ने युवक का शिकार किया था.
कोटा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें