Kota: कोटा के अनंतपुरा थाना के सरकारी क्वाटर्स परिसर में दो सांपों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का वीडियो सामने आया है. दोनों सांपों की वर्चस्व की लड़ाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों सांप धामन प्रजाति के करीब 7 फीट लंबे सांप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन गेम: PUBG के लिए बेटे ने मां की ले ली जान, रूम फ्रेशनर छिड़ककर 3 दिन तक घर में रखा शव


दो सांपों के बीच जंग देखकर कर्मचारी भी डर गये और तुरंत उन्होंने सर्प एवं मानव कल्याण सोसायटी के रेस्क्यूर रॉकी डेनियल को मौके पर बुलाया. रॉकी ने दोनों सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. बताया जाता है कि मई से जुलाई के बीच सांपों का मेटिंग समय होता है. इस दौरान नर सांप, मादा सांप को हासिल करने के लिए आपस मे लड़ाई करते हैं. जिसकी जीत होती है उसे ही मादा सांप हासिल होती है.


धामन प्रजाति के सांप आपस में कई घंटे तक लड़ाई लड़ सकते हैं. लड़ाई के दौरान एक दूसरे से लिपट कर एक-दूसरे का सिर नीचे करने की कोशिश करते हैं. घायल होने व थक जाने पर लड़ाई खत्म होती है, जो हार जाता है वो इलाका छोड़कर चला जाता है. थाना परिसर में करीब आधे घंटे तक सांपों के बीच लड़ाई चली. रॉकी ने बताया कि धामन प्रजाति के सांप नुकसान दायक भी नहीं होते. ये किसान के मित्र सांप होते हैं, जो कि चूहों व छोटे सांप को खाने का काम करते हैं. इस प्रजाति के सांप विषैले कम होते हैं.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें