27-28 दिसंबर को आयोजित होगी VDO भर्ती परीक्षा, 20 हजार 352 परीक्षार्थी लेंगे भाग
जिला कलक्टर ने बताया कि यह परीक्षा (VDO Recruitment Exam 2021) 27 और 28 दिसंबर 2021 को चार चरणों में झालावाड़ और झालरापाटन में 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय चरण 2.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. इसमें झालावाड़ और बारां जिले के 20 हजार 352 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
Jhalawar: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित की जा रही ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (VDO Exam 2021) का 27 और 28 दिसंबर को आयोजन होगा. परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेष्याम डेलू को परीक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया है. इनके सहयोग हेतु अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिशंकर शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेषक सुभाष सोनी, प्रधानाचार्य डॉ. हेमन्त शर्मा एवं उपप्राचार्य डाइट जितेन्द्र जैन को उपसमन्वयक नियुक्त किया गया है.
जिला कलक्टर ने बताया कि यह परीक्षा (VDO Recruitment Exam 2021) 27 और 28 दिसंबर 2021 को चार चरणों में झालावाड़ और झालरापाटन में 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय चरण 2.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. इसमें झालावाड़ और बारां जिले के 20 हजार 352 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
यह भी पढ़ेंः कल से शुरू होगी राजस्थान VDO भर्ती परीक्षा, Exam से पहले अभ्यर्थी जान ले ये जरूरी गाइड़लाइंस
परीक्षा की गारिमा और गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी 19 केंद्रों पर जिला कलक्टर द्वारा पर्यवीक्षक जिला स्तर से नियुक्त किए गए है. परीक्षा से संबंधित आवष्यक निर्देश जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा दिए गए. परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण सहायक निदेषक सुभाष सोनी, हरिषंकर शर्मा, डॉ. हेमन्त शर्मा द्वारा दिया गया.
कर्मचारी चयन बोर्ड के निर्देशो के अनुसार परीक्षार्थियों को निर्धारित ड्रेस कोड़ में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, मौजे, मफलर, टोपा, जूते, ताबीज, गण्डा, धूप का चष्मा आदि परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
सर्दी के मौसम को देखते हुए परीक्षार्थी के लिए जर्सी, स्वेटर को अनुमत किया गया है. महिला परीक्षाथीं केवल पतली लाख की चूड़ी और कांच की चूड़ी पहनकर के आ सकती है. चैन अगूंठी, लॉकेट अनुमत नहीं होंगे. महिलाएं बालों में रबर बैंड अथवा बारीक हेयर पिन ही लगा के आ सकती हैं. परीक्षार्थी ड्रेस कोड के अलावा अपने साथ प्रवेश पत्र, मूल फोटो आई-डी आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पारदर्षी नीला बॉल पेन परीक्षा में अनिवार्य रूप से ले जाएंगे.
परीक्षा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार को नोड़ल अधिकारी पुलिस नियुक्त किया गया है और सभी केंद्रों पर नकल रोकने के लिए परीक्षार्थी की तलाशी और चौकसी हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया.
Reporter- Mahesh Parihar