Rajasthan Weather Update : राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. बारां जिले में सर्दी के चलते लोगों का हाल बेहाल है. सर्द हवा के चलते लोगों की कंपकंपी छूट रही है. सोमवार  को लोग सुबह से ही  सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. मंगलवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिले में बाद बादल छाए रहे. सुबह सुबह हल्की मावठ के बाद बारां जिले में लोगों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे है. मावट ने गलन और सर्दी को और बढ़ा दिया है. और सर्दी के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. वही आज कोहरे का असर कम दिख रहा है, जिससे वाहन सडकों पर दौड़ रहें है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : Baran: बिखर गए रिश्ते ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत 2 हुए घायल


शीतलहर का असर रहने से लोगों की धूजणी छूट रही है.वहीं सुबह से शाम तक सर्द हवा का दौर जारी है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज भी सुबह का तापमान 5 डिग्री  दर्ज किया गया है वही सोमवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वही 6 से 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है . इस बीच डॉक्टरों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.  फिजिशियन डॉ. धनराज सुमन ने बताया कि सर्दी के दौरान बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की जरूरत है. सर्दी के दौरान हार्ट से जुड़े मरीज, शूगर और बीपी के मरीजों को भी बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.


यहां भी पढ़ें : Baran में जनवरी माह में अब तक 167 Corona पॉजिटिव मरीज आए सामने


बता दें कि, पिछले कई दिनों में हुई बारिश के बाद राजस्थान एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की जद में है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य की राजधानी समेत सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. बारिश की वजह से एक तरफ जहां सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. 


Report : Ram Mehta