Rajasthan Election 2023 Live: पीएम मोदी का रोड शो खत्म,कालेबेलिया नृत्य से किया स्वागत,जयपुर में सड़कों पर उमड़ा हुजूम..

संध्या यादव Nov 21, 2023, 21:34 PM IST

Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अब कम समय बचा है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों के जरिये वोटों पर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं, वहीं, कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है, जिसे लेकर लोगों में काफी उस्साह है.

Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मरुधरा की धरती पर चुनावी जंग जोरों पर है. दोनों ही बड़ी पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां, सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा लोगों को कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का इंतजार था लेकिन आज इंतजार खत्म होने जा रहा है. मरुधरा की धरती पर एक तरफ जहां रेगिस्तान में कमल का फूल खिलने के लिए पीएम मोदी समेत अन्य भाजपा स्टार प्रचारक एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं, पहले से सत्ता में काबिज सीएम अशोक गहलोत अपनी तमाम योजनाओं के दम पर सत्ता वापसी की पूरी तैयारी कर रहे हैं. 


कांग्रेस का मानना है कि राजस्थान में रिवाज नहीं बदलेगा. वहीं, बीजेपी का मानना है कि राजस्थान की जनता 5 साल के रिवाज को बरकरार रखेगी. बता दें कि एक तरफ जहां कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र आने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के अन्य दिग्गज अलग-अलग जगह पर जनसभाएं और रोड शो करने वाले हैं. आज राजस्थान में कहां-कहां कौन से दिग्गज नेता रैलियां, सभा, रोड शो करने वाले हैं, जानने के लिए पढ़ते रहिए Zee Rajasthan का Live Update.

नवीनतम अद्यतन

  •  नदबई में राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

    उच्चैन पंचायत समिति के 18 सरपंचों से कांग्रेस छोड़ भाजपा का थामा दामन
     नदबई से भाजपा प्रत्याशी कुंवर जगत सिंह ने कराई भाजपा जॉइन
     सरपंचों का आरोप 5 साल उच्चैन पंचायत समिति में नहीं हुए सरपंचों के कोई काम
    कांग्रेस विधायक पर लगाये शोषण के आरोप,अब भाजपा राज में होंगे काम
    उच्चैन सही मायने में विकास के पथ पर चल सके इसलिये जॉइन की भाजपा-महेन्द्र गुर्जर अध्य्क्ष सरपँच संघ उच्चैन 

  • पूर्व सीएम वसुंधरा  राजे का मंगलवार का कार्यक्रम

    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कल चार जनसभाओं को करेंगी संबोधित
     बुधवार को सुबह जयपुर से रवाना होकर भादरा पहुंचेंगी  राजे
     11 बजे भादरा, 12.15 बजे राजगढ़ चूरू, 
    2 बजे अलवर में करेंगी जनसभा 
    3.45 बजे सांभर में जनसभा करेंगी राजे,
     फिर जयपुर रवाना होगी

  • पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट. रोड शो के बाद वापस लौट रहे PM मोदी.

  • जयपुर परकोटे में पूरा हुआ PM मोदी का रोड शो. रोड शो कर सांगानेरी गेट से बाहर निकले मोदी. हजारों की तादाद में मोदी की झलक पाने के लिए कई घंटों तक खड़े रहे लोग. सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर में मोदी ने रथ से झुककर किया प्रणाम. एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए मोदी.

  • PM Road Show Live Update 

    भारी संख्या में मौजूद लोग
    हाथ हिलाकर पीएम कर रहे अभिवादन स्वीकार
    जयपुर के परकोटा इलाके में हो रहा है पीएम का रोड शो
    बीकानेर से काफी अलग है यह रोड शो

  • PM Road Show Live Update- PM नरेंद्र मोदी पहुंचे सांगानेरी गेट

    सांगानेरी गेट से रथ में सवार होकर शुरू किया रोड शो
     चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात 
    ऊंची इमारत पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात 
    हजारों की तादाद में PM मोदी की एक झलक पाने के लिए जुटे हैं लोग
     एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगाथिर सहित पुलिस मुख्यालय से कई आला अधिकारी पहुंचे हैं
     सांगानेरी गेट जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ 
    एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद

  • PM Road Show Update

    हाथों में तख्तियां लेकर लोग पीएम की एक झलक पाने को है बेताब
    पीएम भी जनता का दोनों हाथ हिलाकर कर रहे अभिवादन

  • PM Road Show Update
    रथ पर सवार होकर पीएम जनता का कर हे अभिवादन, 
    पीएम की एक झलक पाने को सड़क के किनारे लगी है लंबी कतारे

  •  PM Road Show : BJP प्रत्याशी बालमुकुंदाचार्य ने PM मोदी के रोड शो पर दी अपनी प्रतिक्रिया

     

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर
     चुनाव प्रचार के बाद उदयपुर से आए हैं जयपुर
    विशेष विमान से जयपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

  •  PM Road Show Update: रोड शो में कालेबेलिया नृत्य के जरिए पीएम का किया जा रहा है स्वागत

  •  PM Road Show Update: पीएम मोदी का पिंकसिटी में स्वागत

     सांगानेरी गेट से मोदी का रोड शो हुआ शुरू
     मोदी के रथ में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद
     मोदी की एक झलक पाने के लिए जयपुरराइट्स उत्साहित
     मोदी-मोदी के साथ जय श्रीराम के नारों से गूंजी पिंकसिटी  
    जयपुर शहर के सभी भाजपा प्रत्याशी भी हैं आज मौजूद

  • PM Narendra Modi Rode show in Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 40 जगह स्वागत पॉइंट बनाए गए स्वागत पॉइंट, दस जगह मंच, बन बजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे सांगानेर गेट. सांगानेरी गेट दरवाजे के बाहर खड़ा है पीएम मोदी का रथ. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता का इंतजार हुआ खत्म.माहौल मोदी मोदी, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर किया अभिवादन.

  • PM Modi rode show in jaipur: जयपुर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे सांगानेरी गेट सांगानेरी गेट से रथ में सवार होकर शुरू किया रोड शो.चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात ऊंची इमारत पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात. हजारों की तादाद में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जुटे हैं लोग. एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगाथिर सहित पुलिस मुख्यालय से कई आला अधिकारी पहुंचे हैं सांगानेरी गेट. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य अधिकारी भी.

  • PM Modi Road Show Live Update 

    पारंपरिक लोक नृत्य से हो रहा पीएम मोदी का स्वागत

     

  • PM Modi rode show in jaipur: जयपुर में सांगानेरी गेट से पीएम का रोड शो शुरू

     

  • PM Modi Road Show Live Update:  पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे सांगानेरी गेट

     सांगानेरी गेट से रथ में सवार होकर शुरू किया 
    रोड शो चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात 
    ऊंची इमारत पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात
     हजारों की तादाद में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जुटे  लोग 
    एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगाथिर सहित पुलिस मुख्यालय से कई आला अधिकारी पहुंचे 
    सांगानेरी गेट जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, 
    एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद

  • PM Modi in Jaipur Live : जयपुर में पीएम मोदी के रोड शो की महाकवरेज

     

     

  • PM Modi in Jaipur Live : जयपुर में पीएम मोदी के रोड शो की महाकवरेज

  • जयपुर एयरपोर्ट पर PM मोदी. पिछले 25 मिनट से PM मोदी एयरपोर्ट के अंदर रुके हुए. अमित शाह के लिए रुके हुए PM मोदी.

     

  • PM मोदी Road Show in Jaipur

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर। 
    भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आए हैं जयपुर
    । तीनों हेलीकॉप्टर पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट। 
    करौली से चुनावी सभा के बाद जयपुर पहुंचे PM मोदी।
     जयपुर में रोड शो करेंगे PM मोदी।

  • PM Narendra Modi Jaipur Road Show: पीएम नरेंद्र मोदी का राजधानी जयपुर में रोड शो

    सांगानेरी गेट से शुरू होगा रोड शो
    पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में जुटे लोग
    सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के पास वैदिक मंत्रोचार के साथ किया जाएगा मोदी का स्वागत
    महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी में देखा जा रहा उत्साह
    जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
    सीआईएसएफ के जवान भी सुरक्षा में तैनात
    भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर को भी रोक लिया
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जयपुर
    भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आए हैं जयपुर
    तीनों हेलीकॉप्टर पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
    करौली से चुनावी सभा के बाद जयपुर पहुंचे PM मोदी
    जयपुर में रोड शो करेंगे PM मोदी

     

  •  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन 

     500 का गैस सिलेंडर 400 में दे रहे हैं
     छात्राओं के लिए विशेष योजनाएं बनाई इंग्लिश पढ़ने के लिए, 
     रामलाल मीणा को कहा, जीत कर आ फिर हम सारी बातें करेंगे 
    मुख्यमंत्री गहलोत दलोट से हुए रवाना

  •  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन 

     उनका अधिकार नहीं है वोट मांगने का आपसे,
     उन्होंने कोई भूमिका नहीं निभाई
     पेपर लीक की बात करती है भाजपा 
    लेकिन गुजरात व मध्य प्रदेश में ज्यादा पेपर लीक हुए हैं

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन 

    भाजपा के सारे बड़े नेता आ रहे हैं
     सब लोगों को गुमराह कर रहे हैं, 
    यह विधानसभा के चुनाव में लोकसभा के नहीं
     हमारी योजनाएं चर्चा में है
     कुछ काम किया है तभी तो योजनाएं चर्चाओं में है

  •  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन 
    खजाना खाली रह जाए कोई दिक्कत नहीं,
    लेकिन कोई दवाई से वंचित ना रहे, 
     कोई भूखा नहीं सोए

     

  •  CM Gehlot in Pratapgarh - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन

    मुझे खुशी है कि पहले भी आप ने रामलाल को जिताया 
    आप के सारे काम हुए 
    गहलोत ने जिले में हुए विकास कार्यो को गिनवाया 
    रामलाल मीणा मेरा लाडला रहा है, 
    इस लिए जो भी मांगा है मैंने दिया 
    चिरंजीवी योजना थी 25 लाख की जगह 50 लाख हमने किया
     गैस सिलेंडर 500 की जगह 400 में मिलेगा 
    10 लाख युवाओं को नौकरी, 
    4 लाख सरकारी नौकरी मिलेगी 
    100 यूनिट बिजली मुफ्त की
     काम में कमी नहीं रही
     पहले वाली 10 गारंटी मैंने पूरी की

  • PM Narendra Modi in Jaipur: PM नरेंद्र मोदी आ रहे जयपुर. करौली से चुनावी सभा करने के बाद आ रहे जयपुर. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से शाम 5:32 बजे पहुंचेंगे जयपुर.

  • जयपुर: जयराम रमेश की पीसी
    वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की पीसी. पीएम झूठ योजना के तहत ये कई झूठ बोलेंगे. 7 जुलाई 2018 को ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही.इसके लिए सीएम गहलोत ने पीएम को कई बार पत्र लिखे. 6 बार pm को पत्र लिखा. लेकिन उन्होंने चुप्पी नहीं तोड़ी. जब कुछ नहीं बोला तो राजस्थान सरकार ने इसके लिए अब तक 23 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया.

  •  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रतापगढ़ दौरा
     मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे प्रतापगढ़. दलोट -सभा स्थल के पास ही बनाया गया है हेलिपैड, प्रतापगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित कर रहे हैं. 

  • भीलवाड़ा सभा स्थल पहुंचे योगी आदित्यनाथ 
     जय श्री राम के नारे के साथ शुरू किया संबोधन. पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना दी 4 करोड़ गरीबों को बिजली कनेक्शन दिए, 10 करोड़ गरीबों को सिलेंडर दिया कोरोना जेसी महामारी में फ्री टेस्ट, फ्री वेक्सिन दी 80 करोड़ लोगो को फ्री राशन दिया.

  • इस बार तीन दिवाली मनानी है
    गहलोत सरकार भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद, पेपर लीक की गारंटी है पेपर लीक में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिये 40 लाख युवाओ के सपने तोड़े कांस्टेबल, हाईकोर्ट एलडीसी, सीएच ओ, जेइएन, वन रक्षक सारे पेपर लीक अब कांग्रेस जा रही है, भाजपा आ रही है. चुनाव परिणाम का पेपर लीक हो गया है,मैंने गहलोत को बोला : इस बार तीन दिवाली मनानी है, दूसरी दिवाली सरकार बनाकर मनानी है, 22 जनवरी राम मंदिर की मनानी है, अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
    नवलगढ़ से केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

  •  नवलगढ़  में अमित शाह की एक के बाद एक जनसभा

     अमित शाह पहुंचे मंच पर.कहा- मैं यहां गारंटी देता हूं, इस बार कमल खिलेगा नवलगढ़ में ठाकुर केसरीसिंह बारहठ को याद किया. नवलगढ में माफिया का खौफ है. नवलगढ़ वाले से कहता हूं, आपका कोई बाल बांका नहीं होगा.पशु मेले का मैदान हथिया लिया. हवेलियों को तोड़ मार्केट बना दिया. सीमेंट कंपनी में किसानों की जमीन दिलवा दी. उनसे डरने की जरूरत नहीं, सगी बहनों से रेप के आरोपियों को प्रोटेक्ट करने वालों से डरने की जरूरत नहीं. नवलगढ स्टेशन का आधुनिक करण किया. मोदी सरकार ने केंद्र के झुंझुनूं में हुए कायों को बताया मेडिकल कालेज शुरू होगा. भ्रष्टाचार में गहलोत सरकार नंबर वन महिला अपराध, तेल की कीमतों, पेपर लीक में नंबर वन.

     

  • अलवर: वसुंधरा राजे ने  प्रत्याशी को बोलीं, तुमने बहुत थका दिया है. लेट आने पर जनता जनार्दन से माफी मांगी. हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद पहुंचे. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे हुए नेताओं का जनता से कराया परिचय. कुरुक्षेत्र सांसद और हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का किया स्वागत. 25 तारीख को वोट डालकर बीजेपी को जिताना है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 5 साल बाद आपको बार-बार याद दिलाना पड़ता है. गौरव यात्रा की सरकार ने बढ़िया काम किया था , जिसने जो मांगा वह मैंने दिया , जनता का पैसा जनता को दिया वसुंधरा राजे बोली मैंने 11 /11दिन बैठकर काम किया.

  • नीमकाथाना: 24 में फिर से प्रधामंत्री बनाया 29 तक फ्री अनाज देंगे. देश को सुरक्षित करने का काम किया है. हमारी केंद्र की सरकार ने धारा 370 हटाई धारा 370 को समाप्त किया. भारत पर हमला हुआ, पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकवादियों को ढेर किया. 11 नंबर की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था पर लाकर नंबर वन बनाने का काम किया. मोदी जी ने चंद्रयान को लांच किया कांग्रेस परिवार वादी पार्टी है, राजस्थान का विकास नही कर सकते मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षा और विकास बीजेपी ही कर सकती है. अमित शाह का उद्बोधन हुआ समाप्त. अमित शाह नीमकाथा से हुए रवाना.

  • नरेंद्र मोदी का काम लोगों का ध्यान भटकाने का है, अडानी का लोगों की जेब काटने का है, पीएम मतलब पनोती मोदी.
    बायतू से राहुल गांधी 

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संबोधन
    पीएम मोदी ने 14 लाख करोड़ पूंजीपतियों के कर्जा माफ किया पहले मोदी जी कहते थे में ओबीसी से हूं. मैने संसद में जातिगत जनगणना के मुद्दा उठाया मोदी जी से निवेदन किया देश मे पिछले कितने हैं, उनकी आबादी बता दीजिए. मैने जातिगत जनगणना की तो मोदी जी का नया भाषण आ गया. देश में कोई जाति नहीं मोदी जी. देश में ओबीसी दलित व पिछड़ी जातियों को हक़ नहीं देना चाहता. देश को MP, MLA नहीं चलाते. देश को IAS अफसर चलते हैं, देश को 90 IAS चलाते हैं, 90 में से 3 आईएएस पिछले अफसर हैं.

  • करौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण LIVE

     

  • नड्डा पहुंचे श्रीडूंगरगढ़
    डूंगरगढ़ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे श्रीडूंगरगढ़. नड्डा का श्री डूंगरगढ़ में है रोड शो, श्रीडूंगरगढ़ शहर में भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत के समर्थन में करेगे करेगे रोड शो.

     

  • बायतू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संबोधन 

    1 साल पहले हमने भारत छोड़ो यात्रा शुरू की. भाजपा देश में नफरत फैला रही है. हिंसा फैला रही हैं. एक जात को दूसरे जात से लड़ा रही हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने देश की राजनीति को बदल दिया .भाजपा के लोग हिंसा क्यो फैलाना चाह रहे हैं. आपको यह समझाने आया हूं. हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी,और महगाई इन मुद्दों को कभी टीवी पर देखा है क्या?

     

  • भीलवाड़ा: चुनाव प्रचार का अंतिम दौर जारी. भाजपा ने प्रचार में झोंका पूरा दम. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, योगी आदित्यनाथ ने किया प्रचार कल पीएम मोदी कोटड़ी में भरेंगे हुंकार भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में होगी जनसभा चारभुजानाथ की नगरी कोटड़ी में होगी जनसभा भाजपा और प्रशासन जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में.

     

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 22नंवबर को आएंगे रतनगढ, लिंक रोड पर नेहरू स्टेडियम में कल दोपहर 12बजे होगी विशाल जनसभा, भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित, अभिनेश महर्षि ने सभा स्थल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओ का जायजा लेकर प्रशासन से की वार्ता, महर्षि ने कहा सीएम योगी का मुझ पर बड़ा आशीर्वाद व स्नेह, योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, जनसभा की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता.

     

  •  नीम का थाना से गृहमंत्री अमित शाह का सीधा प्रसारण

    .

  • नीमकाथाना में अमित शाह का संबोधन

    https://twitter.com/i/broadcasts/1djGXNaBRRexZ?s=20 

     

  • आज देश ने आने वाले 30 वर्षो तक की क्षमता पैदा की है, 2047 में देश विकसित देश के रूप में उभरेगा, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर आत्मनिर्भर और आत्मसम्मान भारत होगा.

     मंत्री पीयूष गोयल

  • अजमेर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का अजमेर में संबोधन
    प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री गोयल, आज से दस साल पहले देश घोटालों और महंगाई के लिए जाना जाता था, मोदी सरकार आने पर देनदारियां बहुत हो गई थी केंद्र पर, उस समय मोदी ने कमियों का ढिंढोरा नही पीटा, और एक नए विजन के साथ अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया, आज देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है,

  • अशोक गहलोत का मोटागांव बासंवाड़ा से संबोधन शुरू 

    बांसवाड़ा सीएम अशोक गहलोत का बांसवाड़ा दौरा घाटोल विधानसभा के मोटागांव में पहुंचे अशोक गहलोत हेलीपेड पर सीएम का मंत्री महेंद्रजीत मालविया ने किया स्वागत. घाटोल के कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल निनामा और अध्यक्ष रमेश पंड्या ने किया स्वागत सीएम हेलीपेड से पहुंचे चुनावी सभा में चुनावी सभा में सीएम ने जनता का किया अभिवादन मंच पर सभी कांग्रेसी.

     

  • जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां.रोड शो के मार्ग के दौरान सड़क पर दोनों तरफ लगाई बेरिकेडिंग. प्रधानमंत्री कार्यालय के मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिया, जायाजा जितेंद्र सिंह ने कहा पीएम मोदी यह रोड शो एतिहासिक रहने वाला है, मोदी के शो के कारण जयपुर शहर की सभी सीटें प्रभावित होगी. भाजपा अपने पुराने गढ़ में खोया हुआ जन आधार वापस हासिल करेगी.

  • धौलपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का कल धौलपुर में प्रस्तावित दौरा,कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित,राजाखेड़ा विधानसभा के मनिया में जनसभा को करेंगे संबोधित. 

  • राजस्थान के सीकर जिला की फतेहपुर विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधन.

     

     

  • अमित शाह का संबोधन

     

  •  इस बार तीन दीपावली है. पहली दीपावली आपने मना ली है.दूसरी दीपावली हमारे प्रत्याशियों को जिताकर मनाएंगे. तीसरी दीपावली आयोध्या में मनाएंगे. 
    अमित शाह 

  • जिनकी खुद की गारंटी का मतलब नहीं उनकी क्या गारंटी है. गारंटी तो हमने दिया है. 2700 रुपए में हम गेहूं का एमएसपी के मूल्य पर गेहूं खरीदेंगे. डबल इंजन की सरकार बस बनवा दीजिए. 

     गृह मंत्री अमित शाह

  • मिशन मरुधरा पर गृह मंत्री अमित शाह, खैरथल से कर रहे हैं राजस्थान की जनता को संबोधित

  • कहना अपने मोदी जी आए हैं, मेरा राम-राम कहना. कमल चुनेगा राजस्थान के सकंल्प के साथ पीएम ने कोटा में अपना संबोधन खत्म किया.  

     

  • मैं बच्चों के मन पर देख रहा हूं

    मोदी का भाषण शुरू मोदी ने मंच से की लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की तारीफ राजास्थान की महिलाएं, पशुपालक,युवा,व्यापारी कांग्रेस से मुक्ति चाहते है ये लोग कांग्रेस मुक्त भारत बनाने वाले है इस चुनाव का प्रभाव मैं बच्चों के मन पर देख रहा हूं. बच्चे कह रहे हैं, गहलोत जी कोनि मिले वोट जी बच्चे कह रहे हैं. बच्चे भी अपना भविष्य कंग्रेस के हाथ मे सुरक्षित नही मान रहे हैं. कांग्रेस राजस्थान को फिर से बीमारू राज्य बनाना चाहते है.

    पीएम

  • निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी ने अपना संकल्प पत्र किया जारी, इस नाम दिया गया है शिव संकल्प पत्र. टैग लाइन में लिखा गया है कि शिव के शुन्य से शिखर तक के विकास का संकल्प.  

  • भारत सरकार ने PFI पर बैन लगाया हुआ है लेकिन कोटा में रैली निकलती है भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, दिलावर,कल्पना देवी भाजपा की प्राथमिकता महिला शक्तिकरण है कांग्रेस की महिलाओं पर अत्याचार करना है यहां के CM कहते है की महिलायें रेप के झूंट आरोप लगाती है मैं पूछना चाहता हूँ इन्हें 1 पल भी पद पर रहने का अधिकार नही ह मंत्री कहते है,ये मर्दों का प्रदेश है ऐसे सर्टिफिकेट देते है.

    पीएम

  • कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है।

    कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है।

    इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है - गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।

    - पीएम

  • जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है।

    कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है।

    आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है।

    इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है।

    इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।

    - पीएम

  • यहां के लोगों से भाजपा का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है।

    बारां, झालावाड़ क्षेत्र ने भाजपा को राजस्थान के लिए दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं।

    इस साल हम स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी की जन्मशताब्दी मना रहे हैं।

    मैं उनकी कर्मस्थली पर उन्हें पुनः श्रद्धाजंलि देता हूं।

    - पीएम

  • अंता में PM मोदी की रैली

    राजस्थान की यही पुकार - आ रही है भाजपा सरकार,

     

  • मैनिफेस्टो जारी करते हुए अशोक गहलोत ने कहा-

    सबसे पहले सी पी जोशी और उनकी टीम को बधाई  मिशन 2030 भी आधार है हमारे मैनिफेस्टो का
    खरगे साहब मैनिफेस्टो रिलीज़ में पधारे हैं, इससे आप कांग्रेस पार्टी की गंभीरता को समझ सकते हैं।
    मैनिफेस्टो को महत्व देने का काम पहली बार देश में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया है
    हमारा कहना है कि वायदा करो मत और करो तो उसको पूरा करो, हेल्थ स्कीम की पूरे देश में चर्चा है
    सामाजिक सुरक्षा की बात हमने की है। न्याय स्कीम की बात राहुल गांधी
    मोदी पर कटाक्ष: हम विश्व गुरु बनने की बात करते हैं। कैसे बनोगे, इतना कुपोषण है ग़रीबी है हिंदुस्तान में

  • कांग्रेस का घोषणा पत्र - Rajasthan Congress Menifesto

    7.  मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा।
    8.  छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।
    9.  सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा।
    10.  100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा।
    11.  हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे।
    12.  आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे।
    13.  पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।

  • कांग्रेस का घोषणा पत्र - Rajasthan Congress Menifesto

    1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा।
    2.  चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा।
    3.  4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
    4.  पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा।
    5.  गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा।
    6.  राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।

  • Congress Menifesto LIVE 

  • Congress Menifesto Rajasthan- कांग्रेस के जन घोषणा पत्र-2  

    ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा 

    चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी 

    नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा

  • Congress Menifesto Rajasthan- कांग्रेस के जन घोषणा पत्र-2 

    किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून बनेगा 

    दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा 

    श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी 

    इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन 

  • Congress Menifesto Rajasthan- कांग्रेस के जन घोषणा पत्र-2 

    2023 की घोषणाएं युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे 

    चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे 

    परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे 

    महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी 

  • आज जारी होगा कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र

    कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लॉन्च करेंगे मैनिफेस्टो, 

    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 9:30 बजे मैनिफेस्टो होगा लॉन्च, 

    मुख्यमंत्री गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

  • प्रधानमंत्री का रोड शो 

    6:00 बजे सांगानेरी गेट से रथ में सवार होकर प्रधानमंत्री का शुरू होगा रोड शो 

    यह रोड शो बापू बाजार,नेहरू बाजार होते हुए शाम 6:20 पर किशनपोल बाजार पहुंचेगा

    उसके बाद  6:40 पर छोटी चौपड़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

     छोटी चौपड़ से 6:50 पर त्रिपोलिया बाजार गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री 

    7:00 बजे बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री 

    उसके बाद जोहरी बाजार होते हुए शाम 7:20 पर सांगानेरी गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

     शाम 7:25 पर पीएम जयपुर एयरपोर्ट होंगे रवाना

     7:40 पर जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

    जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

    शाम को 5:30 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट 

    5:35 पर सड़क मार्ग से जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल, ओटीएस चौराहा, गांधीनगर सर्कल,

    जेडीए सर्किल अल्बर्ट हॉल और एमआई रोड होते हुए शाम 5:50 पर पहुंचेंगे सांगानेरी गेट

  • राहुल गांधी आज राजस्थान में तीन सभाओं को सम्बोधित राहुल गांधी करेंगे. सुबह 1130 बजे उदयपुर के वल्लभनगर में सभा, दोपहर 0130 बजे जालोर के अकोली में जनसभा, दोपहर 0330 बजे बाड़मेर के बायतू में सभा करेंगे. राहुल गांधी हरीश चौधरी के समर्थन में जनसभा करेंगे .
  • कांग्रेस मेनिफेस्टो को लेकर के लोगों में काफी उत्साह है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें किसान वर्ग के लिए एसपी का ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के लिए एमएसपी का ऐलान कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा कदम होगा.

  • सचिन पायलट आज कामां-डीग में दोपहर 12.30 बजे जनसभा करेंगे. इसके बाद बयाना में अमर सिंह जाटव के समर्थन में 01.30 बजे, करौली के हिण्डौन में दोपहर 02.15 बजे और टोडाभीम के केमरी में 3 बजे पायलट की जनसभा होनी है.

     

  • आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11 बजे सिरोही में पहली सभा होनी है. दूसरी सभा 12 बजे झाड़ोल के कोटड़ा में, दोपहर 01.15 बजे घाटोल के मोटागांव में, 02.15 बजे बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में और 03.15 बजे प्रतापगढ़ के दलोत में जनसभा करेंगे.

     

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुबह 11:30 बजे डूंगरपुर में पहली सभा होगी. 12 :40 बजे योगी आदित्यनाथ चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ शाहपुरा, भीलवाड़ा और मावली में जनसभा को संबोधित करेंगे.

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आ- किशनगढ़ और अजमेर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

  • जेपी नड्डा आज भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में तीन जनसभाएं करेंगे. ये धोद, फतेहपुर और श्री डूंगरगढ़ में होनी हैं. सुबह 11 बजे जेपी नड्डा धोद पहुंचेंगे.

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह सुबह 11 बजे खैरथल में जनसभा को संबोधित करेंगे. नीमकाथाना और नवलगढ़ में भी जनसभा करेंगे. शाम 4 बजे सवाई माधोपुर में अमित शाह का रोड शो होगा.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाम 6 बजे जयपुर से 7.20 तक रोड शो होगा. रोड शो सांगोनेरी गेट से रथ पर सवार होकर शुरू करेंगे. यह बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट तक होगा.

     

  • राजस्थान के लोगों को कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का इंतजार था लेकिन आज इंतजार खत्म होने जा रहा है. आज मंगलवार को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र आने जा रहा है, जिसे मल्लिकार्जुन खड़गे जारी करेंगे. चुनावी घोषणा पत्र को जारी करने के लिए सुबह 9:30 बजे का समय तय किया गया है. इस दौरान उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, सुखजिंदर रंधावा के साथ-साथ घोषणा पत्र कमेटी अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link