Lok Sabha Elections 2024: बांसवाड़ा-डूंगरपुर से BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत को ऊंट की सवारी पड़ी भारी, चुनाव आयोग के नोटिस के बाद नामांकन रद्द करने की मांग
Lok Sabha Elections 2024 : बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बड़ी खबर आ रही है. जहां चुनाव आयोग ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी राजकुमार रोत (Raj kumar Rout) को नोटिस भेजा है. यानी कुल मिलाकर राजकुमार रोत की मुश्किलें बढ़ने वाली है. इधर पूरे मामले में बीजेपी ने नामांकन रद्द करने की मांग कर दी है.
Lok Sabha Elections 2024 : बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बड़ी खबर आ रही है. जहां चुनाव आयोग ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी राजकुमार रोत (Raj kumar Rout) को नोटिस भेजा है. यानी कुल मिलाकर राजकुमार रोत की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
इधर पूरे मामले में बीजेपी ने नामांकन रद्द करने की मांग कर दी है. भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट (Banswara Dungarpur Lok Sabha Seat)प्रत्याशी राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) को ऊंट की सवारी भारी पड़ गई. निर्वाचन आयोग (ECI) ने राजकुमार रोत को नोटिस जारी किया है.
दरअसल 2 अप्रैल को राजकुमार रोत की शहर के कॉलेज मैदान से कलेक्ट्री तक नामांकन रैली में उम्मीदवार काजकुमार रोत ने परंपरागत परिधान पहनकर ऊंट पर बैठकर कलेक्ट्री तक पहुंचे. रोत ने इस समय करीब दो किलोमीटर तक ऊंट की सवारी की थी.
इसी को लेकर निर्वाचन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि नामांकन के दौरान रोड शो करते हुए ऊंट पर सवारी करना पशु क्रूरता के श्रेणी में आता है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने राजकुमार रोत का नामांकन पत्र निरस्त करने की मांग की है.