Jalore Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है. जालोर सीट पर बीजेपी ने  लुंबाराम चौधरी (Lumbaram Chaudhary )को प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ( Vaibhav Gehlot )को प्रत्याशी घोषित किया. वर्तमान में इस सीट पर देवजी पटेल सांसद हैं. फिलहला लुंबाराम चौधरी आगे चल रहे हैं. 


जालोर सीट पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी देवजी एम पटेल को  7,72,833 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी रतन देवासी को 5,11,723 वोट मिले थे. यानी करीब 19.2 % जीत का अंतर रहा था.


जालोर सीट पर वोटर्स


पुरुष मतदाता करीब-1089526


महिला मतदाता करीब- 981705


2019 में जालोर सीट पर मतदान प्रतिशत-65.66%


जालोर सीट चुनावी समीकरण (Jalore Lok sabha chunav result 2024)


जालोर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आहोर, जालोर (एससी), भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा-आबू (एसटी), रेओदर (एससी) शामिल हैं.राजस्थान की जालोर लोकसभी सीट का इतिहास बहुत ही रोचक रहा है. जहां, इस सीट पर राजस्थान के दूसरे क्षेत्रों से आकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, तो वहीं, राजस्थान से बाहर से आए प्रत्याशियों को भी जालोर लोकसभा सीट पर खूब कामयाबी मिली. जानकारों का कहना है, कि कांग्रेसी नेता बूटा सिंह पंजाब से यहां आकर चुनाव जीत चुके हैं. इतना ही नहीं, साल  1998 में बूटा सिंह (Buta Singh) यहां से निर्दलीय भी चुनाव फतेह कर चुके थे.