Aligarh News: अलीगढ़ के लिए गुड न्यूज, दो दर्जन सड़कों की सौगात, फर्राटेदार होगा सफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2569373

Aligarh News: अलीगढ़ के लिए गुड न्यूज, दो दर्जन सड़कों की सौगात, फर्राटेदार होगा सफर

Aligarh News: अलीगढ़ वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां जल्द ही 23 बदहाल सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है. जानिए पूरी डिटेल

Aligarh News

Aligarh News: अलीगढ़ वालों के लिए गुड न्यूज है. यहां 23 बदहाल सड़कों का जल्द ही निर्माण कार्य होगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 ने टेंडर भी जारी कर दिया है. इसके निर्माण कार्य में 5 करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी. जो टेंडर जारी किए गए हैं, उनमें निर्माण के साथ ही पांच साल का अनुरक्षण भी शामिल है. आपको बता दें, सड़क निर्माण के लिए जिले में लोक निर्माण विभाग के दो खंड हैं. पहले निर्माण खंड में लोधा, इगलास, गौंड़ा, गंगीरी, अकराबाद व धनीपुर ब्लॉक शामिल हैं. वहीं, अन्य छह ब्लॉक प्रांतीय खंड का हिस्सा हैं. 

लंबे समय से कई सड़कें थीं बदहाल
निर्माण खंड-प्रथम से जुड़े ब्लॉकों में लंबे समय कई सड़कों की स्थिति बेहद खराब थीं. ऐसे में जिला स्तरीय अधिकारियों ने 30 से ज्यादा सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिया था. जिनमें से 23 सड़कों के निर्माण कार्य के लिए मंजूरी मिल गई है. इन सड़कों के निर्माण में पांच करोड़ से ज्यादा की लागत खर्च होगी. इसमें हर सड़क पर निर्माण के खर्च का औसत 15 से 20 लाख रुपये तक होगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ बलिया हाईवे होगा फोरलेन, अवध से पूर्वांचल तक फर्राटा भरेंगे वाहन

किन सड़कों का होगा निर्माण?
जिन सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा, उनमें भीकमपुर मलसई से मऊपुरा भवानीपुर मार्ग पर विशेष मरम्मत, जलाली चंगेरी खान आलमपुर संपर्क मार्ग, हरदुआगंज जलाली मार्ग से भटौला से दौलतपुर मार्ग, सिकंदरपुर से नगला खुंबी मार्ग पर विशेष मरम्मत, गोपी-विजयगढ़ मार्ग से मिर्जापुर वाया पटरी गुदमई मार्ग, मनीपुर से नगला बघेल मार्ग, गोपी भिलावली से मनीपुर मार्ग से दीपपुर मार्ग, भीकमपुर मलसई से नगला भीमसैन मार्ग, बरला मार्ग से कोलिया होते हुए अलफपुर मार्ग, गंगीरी अतरौली मार्ग से लौधई मार्ग शामिल हैं. 

इनकी भी पलटेगी काया
जानकारी के मुताबिक, साथिनी से मोनिया संपर्क मार्ग, बड़ा गांव अकबरपुर से बढ़ौला हाजी मार्ग, गौंड़ा खैर मार्ग से हिरनोटी मार्ग, गौंडा नूरपूर मार्ग से मादरखेड़ा मार्ग, हाथरस-इगलास मार्ग पर असरोई मार्ग से सूरज के संपर्क तक, हाथरस सीमा से अखईपुर मार्ग, कजरौठ से नगला देवला, फतेहपुर से धनुआ, बड़ाकलां मार्ग से दौलताबाद मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा हाथरस इगलास से खेड़िया गुरुदेव मार्ग पर नगला नन्ने, अलीगढ़-राया मार्ग से महुआ तक, इगलास गौंडा मार्ग पर विशनपुर संपर्क मार्ग, अलीगढ़ राया से बिदिरका से रामपुर मार्ग का भी निर्माण होगा.

ठेकेदारों का बहिष्कार
भले ही लोक निर्माण विभाग नए निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी कर रहा है, लेकिन ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी के बैनरतले ठेकेदारों का कार्य बहिष्कार भी जारी है. पिछले कुछ दिनों में इसके चलते कई निर्माण कार्य के टेंडर खाली रह गए हैं. ये ठेकेदार पांच वर्ष के अनुरक्षण का विरोध कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: झांसी से निकलेंगे दो रिंग रोड, गरिया बल्लमपुर सिमरधा तक फर्राटा भरेंगे वाहन

Trending news