Lok Sabha Chunav 2024:सीताराम के भाजपा ज्वाइन करते ही दीया कुमारी का बड़ा बयान,कहा-कांग्रेस मुक्त हुआ विद्याधर नगर
Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है.विद्याधर नगर से विधानसभा चुनाव में दो बार कांग्रेस प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने दस से ज्यादा पार्षदों और पूर्व पार्षदों और सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस को झटका देकर भाजपा का दामन थामा.
Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है.विद्याधर नगर से विधानसभा चुनाव में दो बार कांग्रेस प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने दस से ज्यादा पार्षदों और पूर्व पार्षदों और सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस को झटका देकर भाजपा का दामन थामा.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कोरोना रोग की तरह विद्याधर नगर कांग्रेस मुक्त हो गया.अब जल्द ही जयपुर और कांग्रेस भी कांग्रेस मुक्त होगा.विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कार भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का सिलसिला लोकसभा चुनाव तक जारी है.इस कड़ी में आज कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा जब विद्याधर नगर से कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने दस से ज्यादा पार्षदों और पूर्व पार्षदों के साथ बीजेपी ज्वॉइन की.
खास बात यह रही कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने सामने चुनाव लड़ने वाले सीताराम अग्रवाल को ही भाजपा में ज्वॉइन करवा दी.अग्रवाल भी खुद अकेले भाजपा में नहीं आए, उनके साथ दस से ज्यादा निगम पार्षद, पूर्व पार्षदों सहित 300 से ज्यादा कांग्रेसियों ने भी भगवा दुपट्टा पहना.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा सीतारामजी को लग रहा है कि अब सही जगह आए हैं.देर से भले ही आए, लेकिन कोई बात नहीं सही समय पर आए हैं.इन जैसे ईमानदार, समर्पित और सेवाभारी लोगों की यहां पर जरूरत है.इन्होंने तन मन धन से कांग्रेस की सेवा की लेकिन कुछ नहीं मिला.
भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनेगा.विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था भारत बनेगा.दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर नगर में कांग्रेस का कोई प्रचार नहीं हो रहा, प्रदेश में कहीं भी कांग्रेस का प्रचार दिखाई नहीं दे रहा है.राजस्थान की 25 से 25 सीटें बीजेपी जीतेगी.
इतना ही नहीं इतनी बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता और समर्थकों की ज्वाॅइनिंग पर दिया कुमारी ने कहा विद्याधर नगर पूर्ण रूप से कांग्रेस मुक्त हो गया है. अब जयपुर और पूरा राजस्थान कांग्रेस मुक्त होना होने वाला है. पहले एक बीमारी कोरोना से मुक्ति मिली, अब कांग्रेस जैसी बीमारी से भी मुक्त होने का समय आ गया है.
दीया कुमारी ने सीताराम अग्रवाल और अन्य से कहा कि आज सब ने सदस्यता जॉइन की है जिसे ही आप सब लोगों को चुनाव में जुटना है.सबको आज से ही जुट जाना है और वोटर को घर से निकाल कर वोट दिलाना है. दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि वो जीत रही है. लेकिन एक भी सीट पर कांग्रेस की जीत नहीं होगी, कहीं पर भी कांग्रेस चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है.
सुबह का भूला शाम को घर आया
सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन का आज महत्वपूर्ण दिन है. आज में भाजपा में शामिल हो रहा हूं यह मेरे लिए इस तरह से है कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए. में 10 साल पहले रास्ता भूल गया था अब मुझे रास्ता मिल गया और मैं भाजपा परिवार में शामिल हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि देर आए लेकिन दुरस्त आए, मैं लेट से आया हूं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के सपने को पूरा करने में कहीं पर भी पीछे नहीं रहूंगा.
सीताराम अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही मेरे भाजपा में शामिल होने की चर्चा सामने आई उसके बाद से मेरे ऊपर लगातार काफी दबाव रहा. रात 1 बजे तक मुझे दबाव में लेने की कोशिश करी गई. इसलिए मुझे घर से बाहर तक रहना पड़ा. सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मैं सौगंध खाता हूं कि कभी बीजेपी को धोखा नहीं दूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के नारे काम सब मिलकर साकार करेंगे. राजस्थान में 25 की 25 सीट फिर से बीजेपी जीतेगी, इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे.उन्होंने कहा कि जीत तो राजस्थान में बीजेपी की सभी सीटों पर होनी है लेकिन हमें और अधिक मार्जिन से जितना है और इसी के लिए हम सब मिलकर आज से ही जुट जाएंगे.