Rajasthan Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (23 अप्रैल, मंगलवार) को टोंक दौरे रहेंगे. पीएम मोदी टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उनियारा में कल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. इसके बाद उनियारा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी उनियारा में करीब 40 मिनट सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद उनियारा से फिर जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जयपुर हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे. है.टोंक-सवाई माधोपुर सीट से कांग्रेस ने हरीश मीणा को प्रत्याशी घोषित किया है और बीजेपी ने सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर दांव खेला है. 


पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.टोंक सीट पर वोटर्स की बात करें तो यहां पर महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 800045 हैं. वहीं करीब 910730 पुरुष मतदाता हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की इस सीट पर जीत हुई थी. टोंक-सवाई माधोपुर की बात करें तो इस क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 4 पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं बची 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.  चर्चा है कि इस सीट पर जौनपुरिया हरीश मीणा को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. हालांकि नतीजों के आने के बाद ही सीट की स्थिति साफ हो पाएगी.



इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया था.पीएम मोदी ने रविवार को बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालविया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया था.



बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था,''मेवाड़ मालवा गुजरात की संस्कृति को त्रिवेणी धरती बेणेश्वर की प्रणाम करता हूं,आप सभी ने मोदी को वाणी का मान रखा, आप सबको प्रणाम करता हूं, हिन्दुस्तान के कोने में गया हूं, एक ही आवाज गूंज रही है फिर एक बार मोदी सरकार. वागड़ की वीर धारा में भाजपा पर हमेशा भरोसा जताया है. देश में स्थाई सरकार की जरूरत है जो सुरक्षा दे सके, पताल में भी खोज कर दुश्मन का सफाया कर सके.''