Lok Sabha chunav 2024: 2019 की तुलना में दूसरे चरण में घटा मतदान प्रतिशत, सबसे ज्यादा इस लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग
Lok Sabha chunav 2024: 2019 की तुलना में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत घटा है. जानिए किन सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दोनों चरणों के चुनाव हो चुके हैं. 4 जून को चुनाव का रिजल्ट आएगा. आपको बताते हैं कि दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत कितना रहा और सबसे ज्यादा राजस्थान में कहां पर वोटिंग हुई.
लोकलभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजस्थान की बची 13 सीटों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की माने तो 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6% मतदान हुआ है. हांलांकि ये आंकड़ा 2019 के मुकाबले कम है. साल 2019 की बात करें तो इन क्षेत्रों में 68.42% मतदान हुआ था. वहीं कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
2019 की बात करें तो कोटा में 70.22% मतदान हुआ था लेकिन इस बार कोटा में 71.42% मतदान हुआ है. बाड़मेर की बात करें तो 2019 में 73.3% मतदान हुआ था, इस बार इस क्षेत्र में 74.25% मतदान हुआ है.
दूसर चरण मतदान प्रतिशत 2024 2019 (आंकड़े प्रतिशत % में हैं )
टोंक-सवाई माधोपुर 56.55 (63.44 )
अजमेर 59.22 (67.32 )
पाली 56.8 (62.98 )
जोधपुर 63.3 (68.89 )
बाड़मेर 73.68 (73.3 )
जालोर 62.28 (65.74 )
उदयपुर 64.01 (70.32 )
बांसवाड़ा 72.24 (72.9 )
चित्तौड़गढ़ 67.83 (72.39 )
राजसमंद 58.01 (64.87 )
भीलवाड़ा 60.1 (65.64 )
कोटा 70.82 (70.22 )
झालावाड़-बारां 68.72 (71.96 )