Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान में लोकतंत्र का पर्व शुरू है. ऐसे में कोई पीछे नहीं रहना चाहता. नई-नवेली दुल्हनें अपने पति का दामन थामने से पहले सरकार चुनने के प्रति अपने जिम्मेदारी निभाने पहुंचीं. जानकारी के अनुसार, सरमथुरा के डोमपुरा मड़ासिल की शिवानी शादी के बंधन में बंधने से पहले वोट डालने पहुंचीं, और सेल्फी लेकर खुशी का इजहार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसी तरह, भुदोली की रहने वाली पायल शर्मा ने भी अपनी विदाई से पहले पति के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया, और फिर पति के साख ससुराल के लिए रवाना हुंईं. बता दें, कि राजस्थान में आज (19 अप्रैल) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पहले चरण की वोटिंग हो रही है. 4 जून को इन सीटों की मतगणना होगी.



जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 9 बजे तक कितना हुआ मतदान


सिविल लाइंस - 11.89%


विद्याधर नगर - 10.46%


मालवीय नगर-11.54%



आर्दशनगर - 8.51%


हवामहल -11.55%


किशनपोल - 11.66%


सांगानेर - 7.00%


बगरू -12.04%



जयपुर ग्रामीण में कितना हुआ मतदान


झोटवाड़ा -        वोट प्रतिशत 


विराटनगर -      10.7 %


शाहपुर  -       12.33%



कोटपूतली -   10.49%


फुलेरा--         10.21%


बानसूर -         7.77%


जमवारामगढ़ - 10.27%


आमेर -   11.47%


12 संसदीय सीटों पर दो घंटे में 10.34 फीसदी मतदान



गंगानगर-14.14 फीसदी
बीकानेर 10 फीसदी
चूरू 11.50 फीसदी
झुंझुनूं 8.83 फीसदी
सीकर 9.69फीसदी मतदान
जयपुर ग्रामीण-10.94
जयपुर शहर 11.10फीसदी
अलवर 12.03 फीसदी
भरतपुर 9.85फीसदी
करौली-धौलपुर-9.71 फीसदी
दौसा 9.70 फीसदी
नागौर-10.34 फीसदी वोटिंग


नागौर लोक सभा क्षेत्र में 9 बजे तक कितना हुआ मतदान


नावां -11.94
परबतसर -11.25
नागौर -11.67
मकराना -10.80
डीडवाना -8.13
जायल-10.91
लाडनूं -8.82
खींवसर -9.26 प्रतिशत