Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर के मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए हैं, एग्जिट पोल की माने तो देश में एनडीए की सरकार बन रही है. वहीं ज्योतिषाचार्य का भी अपना-अपना आकलन है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया वर्तमान में मंगल की महादशा चल रही है और मंगल की दशा में शनि का अंतर 20 अप्रैल 2024 से 29 मई 2025 तक रहेगा. मंगल से शनि दशम स्थान में और शनि चतुर्थ भाव का स्वामी है जो की जनता से सीधा जोड़ रहा है.शनि की दृष्टि चतुर्दशी स्थान के ऊपर होना भी लाभदायक बना हुआ है.इस वर्ष का राजा भी मंगल और मंत्री शनि है.


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नामांकन भी मंगलवार को भरा और परिणाम भी मंगलवार को ही आएगा. इसमें मंगल सबसे कारक ग्रह है, लग्नेश भी मंगल है, तो ज्योतिषीय गणना में वर्तमान में गुरु भी सप्तम में बैठकर गजकेसरी योग बना रहा है, इसलिए ज्योतिषीय गणना के आधार पर पीएम मोदी को लाभ मिलने की स्थितियां बन रही है, और भारत में उनकी पार्टी 276 के पार सीटें प्राप्त करेगी.  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के प्रबल योग है. राजस्थान के मुख्यमंत्रीभजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 22 सीट के आस पास सीटें बीजेपी की आ सकती हैं.