Lok Sabha Election 2024 : अलवर में यादव VS यादव मुकाबले में नया ट्विस्ट, एक दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने भूपेंद्र यादव को दे दिया समर्थन
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट में गुरुवार को एक नया घटनाक्रम देखने को मिला, जहां कई कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव को अपना समर्थन दे दिया है.
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले आए दिन नए जोड़-तोड़ देखने को मिल रहे हैं. इसी तरह का एक घटनाक्रम गुरुवार को अलवर में देखने को मिला, जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया. बताया जा रहा है, कि कांग्रेस से खफा एक दर्जन से अधिक जिला प्रमुख प्रधान और प्रधान सरपंच सहित वर्तमान में विभिन्न पदों पर पदस्थापित लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव को अपना समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें...
यादवVS यादव...! अलवर लोकसभा सीट में किस नेता का पलड़ा भारी...?
इन लोगों ने दिया समर्थन
जानकारी के अनुसार, बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव के निवास पर अलवर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय श्रम वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव का ज़िला प्रमुख बलबीर छिल्लर, बहरोड़ नगर परिषद चेयरमैन सीताराम यादव,नगर पालिका चेयरमैन पूजा निभोरिया, नगर पालिका मुड़ावर सोनू भारद्वाज , बहरोड़ पंचायत प्रधान बस्तीराम यादव , कर्ण सिंह चौधरी ज़िला कॉग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष, सविता मनोज पूर्व प्रधान निमराना , अंजलि यादव , विजय यादव किसान नेता , रविकान्त शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष , कमल यादव ज़िला उपाध्यक्ष ने मिलकर स्वागत किया और भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया.