Lok Sabha Elections 2024: कौन सुनेगा, किसको सुनाए... बीजेपी के वरिष्ठा नेता हुए खफा, ट्विटर पर कर दिया बड़ा ऐलान
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें 195 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. वहीं, इसमें पुराने नेताओं के नाम नहीं होने पर नाराजगी दिखाई दे रही हैं, जिसको वो इशारों-इशारों में बयां कर रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट गुरुवार शाम को जारी हो गई, जिसमें 195 प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं. जारी लिस्ट के अनुसार, पीएम मोदी सहित 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिए गए हैं. राजस्थान में 15 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं. वहीं, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बंया करते हुए लिखा कि कौन सुनेगा, किसको सुनाए, इसलिए चुप रहते हैं.
यह मामला राजस्थान के जोधपुर लोकसभा सीट का है, जहां से इस बार फिर भाजपा ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है. वहीं, इसको लेकर जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बंया किया. जसवंत सिंह विश्नोई ने कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी बंया की.
ट्वीट करते हुए जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई ने अपनी एक गंभीर फोटो के साथ लिखा-कौन सुनेगा , किसको सुनाए, इसलिये चुप रहते हैं. हमसे अपने रूठ न जाए, इसलिये चुप रहते हैं.
वहीं, इस ट्वीट के बाद जसंवत सिंह बिश्नोई ने लिखा- मैंने फैसला किया है कि अब मैं एक पोस्ट चुनाव की घोषणा के बाद लिखूंगा, उसके बाद भविष्य में किसी प्रकार की पोस्ट नहीं लिखूंगा.
इन दोनों पोस्ट से पहले जसंवत सिंह बिश्नोई ने लिखा था कि मेरा अनुभव कहता है कि जज्बातों को वहां प्रगट करो, जहां जज्बातों का कद्र हो, यूं तो आंख से गिरा आंसू भी पानी लगता है.
जसंवत सिंह बिश्नोई द्वारा लिखे गए इन ट्वीट को देखकर लगता है कि वह पार्टी के फैसले से खुश नहीं हैं लेकिन वह पार्टी के सामने अपनी बात कह नहीं पा रहे हैं. बता दें कि जसंवत सिंह विश्नोई मारवाड़ में अपने समाज, भाजपा कार्यकर्ताओं और राजनीति में अच्छी पहचान रखते हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी के बाद नांरगी साड़ी में खूबसूरत लग रही IAS परी बिश्नोई, पति संग शेयर की पहली फोटो