Fake Baby Bump: मैटरनिटी फोटोशूट का चलन तो जोरों पर है ही लेकिन अब एक नया चलन शुरू हो गया है. अब अनमैरिड लड़कियां नकली बेबी बंप के साथ मैटरनिटी फोटोशूट करवा रहीं. जानिए ये अजीब ट्रेंड कैसे शुरू हुआ?
Trending Photos
Maternity Photoshoot with fake baby bumps: चीन में वैसे तो कई अजीब चीजें होती हैं लेकिन इस बार जो चलन शुरू हुआ है, वह बहुत ही अजीब है. यहां अविवाहित लड़कियां नकली बेबी बंप लगाकर प्रेगनेंसी का फोटोशूट करवा रही हैं. बिना शादी किए झूठी प्रेगनेंसी का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालने का यह चलन तेजी से जोर पकड़ रहा है. साथ ही यह सोशल मीडिया ट्रेंड काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. वहीं पुरानी पीढ़ी के लोग इस अजीबो-गरीब ट्रेंड से हैरान हैं.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
सिंगल पैरेंटिंग की तैयारी?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ''प्री-सेट फोटोशूट ट्रेंड'' नाम का यह क्रेज युवावस्था के दौरान मातृत्व के क्षणों को कैद करने और उसको सेलिब्रेट करने की इच्छा से प्रेरित है. यह सिंगल मदर वाली छवि को भी बढ़ावा दे रहा है.
20s की उम्र वाली लड़कियों में ज्यादा क्रेज
फेक बेबी बंप लगाकर प्रेगनेंसी फोटोशूट कराने वाली लड़कियों में अधिकांश की उम्र 20 से 28 साल के बीच है. 26 वर्षीय एक ग्रेजुएट लड़की ने बताया कि उसने 23 की उम्र में ही अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवा लिया था. उस समय वह सिंगल थीं. इतना ही नहीं एक अन्य लड़की ने तो इससे भी एक कदम आगे बढ़कर अपना फेक वेडिंग फोटोशूट और मैटरनिटी फोटोशूट दोनों ही करवा लिए हैं. जबकि फिलहाल उनका ना तो अभी शादी करने का इरादा है और ना बनने का.
यह भी पढ़ें: पहले देश छोड़ना पड़ा, अब बीबी तलाक मांग रही, क्यों सीरिया की प्रिंसेज डायना कहलाती हैं राष्ट्रपति असद की पत्नी?
...कैसे चर्चा में आया ये ट्रेंड?
वैसे तो यह ट्रेंड बीते 2-3 सालों से चल रहा था लेकिन हाल ही में अचानक चर्चा में आया. जब चीन की एक बड़ी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीजी गेजे ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया. चीन के हुनान प्रांत में रहने वाली मीजी गेजे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं
मीजी गेजे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नकली प्रेगनेंसी बेली पहनकर गर्व से अपना स्लिम फिगर दिखा रही थीं. साथ ही कहती हैं कि मैं अभी पतली हूं और मैंने मैटरनिटी फोटोशूट के लिए नकली बेबी बंप पहना. मैंने इसे अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ भी शूट किया. ये अच्छा है. इसके बाद से यह चलन और तेजी में आ गया है.
यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ क्यों नहीं लगाने दे रहे स्थानीय लोग? ठेकेदारों को नहीं मिल रहे मजदूर
नई मांओं पर सुंदर दिखने का बढ़ेगा दबाव
मीजी गेजे का यह नकली बेबी बंप वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसमें कई लोगों का कहना है कि इस तरह कम उम्र में पतले और सुंदर फिगर के साथ फेक बेबी बंप लगाकर फोटोशूट करवाने का चलन असली नई उम्र की मांओं पर सुंदर दिखने का दबाव बनाएगा, जो कि ठीक नहीं है. यह उन्हें प्रेगनेंसी के दौरान बड़ा तनाव देने जैसा है. जबकि उन्हें इस समय तनावरहित रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है.
चीन में घट रही जन्म दर
चीन इस समय देश में घटती जन्म दर और विवाह दर से परेशान है. वह युवाओं को डेट करने, शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने कई तरह की स्कीम ला रहा है. ऐसे में सिंगल लड़कियों का इस तरह फेक मैटरनिटी फोटोशूट कराना अजीब भी है लेकिन ट्रेंड में है.