Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान में मतदाताओं ने दिखाया क्रेज, कहीं फेरों से पहले दूल्हा पहुंचा वोट डालने तो कोई बैलगाड़ी से

राजस्थान में पहले चरण का मतदान जारी है. मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं राजस्थान से कुछ रोचक तस्वीरें भी देखने को मिली.

जी राजस्थान वेब टीम Fri, 19 Apr 2024-4:19 pm,
1/6

राजस्थान लोकसभा चुनाव

धौलपुर में दूल्हा मतदान करने पहुंचा. इस दौरान उसने  कहा पहले मतदान जरूरी है तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. भाग संख्या - 128 डोंगरपुर धौलपुर निवासी मतदाता सूरज पुत्र रघुवीर सिंह ने वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करके भागीदारी निभाकर मिसाल कायम की है. 

2/6

राजस्थान चुनाव 2024

झुंझुनूं के पिलानी से युवा समाजसेवी डॉ. मधुसुदन मालानी एक बैलगाड़ी लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. वह अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मतदान का महत्व समझ सके इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है.  

3/6

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

सोनावा डूंगरी के रहने वाले बृजलाल उम्र 86 साल  पैदल चलकर अपनी पत्नी के साथ मतदान  डालने आए.अपने साथ एक किलो लड्डू लेकर आए.उनकी पत्नी रामदेई जिनकी उम्र 80 साल है. जिनका कहना है,'' मोदी जीत जाना चाहिए इसलिए यह लड्डू लेकर आए हैं.''

 

4/6

लोकसभा चुनाव 2024

चूरू लोकसभा क्षेत्र के सरदारशहर तहसील के ग्राम पंचायत जैतसीसर में गांव की सबसे बुजुर्ग महिला मनोहरी देवी मेघवाल मतदान करने पहुंची. जिनकी उम्र 100 वर्ष 4 महीना है.

 

5/6

लोकसभा चुनाव

बुजुर्ग हों या 18 साल के युवा सभी में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. वोट डालाने के बाद महिला ने फोटो खिंचवाई.

6/6

लोकसभा चुनाव

लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनकर दुल्हन ससुराल पहुंची. ग्राम सैदाला भगवानपुरा, धन्नाराम गुर्जर कि बेटी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने पति के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. पहली बार अनीता ने वोट डाला है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link