Lok Sabha Chunav 2024:लोकतंत्र के उत्सव का महापर्व कल मनाया जाएगा.आज 24 हजार 758 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया हैं.मतदाता भारत के भाग्य विधाता है.लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों को मतदान जरूर करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकतंत्र के महापर्व 
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन और पुलिस महकमा कई दिन से दिन-रात एक किए हुए हैं.लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता भागीदारी निभाए और चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो, इसके लिए निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.


28 हजार 758 बूथों पर पड़ेगे वोट
जिस उत्सव की तैयारी लंबे समय से हो रही है, वह घड़ी आखिरकार निकट आ गई.26 अप्रेल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 2.80 करोड मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 28 हजार 758 बूथों पर करेंगे.



मतदान प्रोत्साहन के लिए 1 हजार 768 विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.इनमें से महिलाओं और युवाओं द्वारा 832-832 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.इन मतदान केंद्रों पर महिलाएं और युवाओं कार्मिक मतदान प्रकिया को पूरा करवाएंगे.इसी तरह 104 मतदान केंद्रों की कमान दिव्यांग कार्मिकों के हाथ में रहेगी.


प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला
राजस्थान के रण के 13 सीटों पर कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होने वाले है.26 अप्रैल को 13 सीटों के लिए प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला जनता अपने मत द्वारा करेगी.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:सवाई माधोपुर में दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण,अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुआ रवाना


यह भी पढ़ें:सरकार का सैलरी सिस्टम गड़बड़ाया,7 दिन पहले ही कर्मचारियों के खाते में हुई क्रेडिट..


यह भी पढ़ें:OMG: बीवी की गर्दन काटने के बाद उसके शव पास बैठा रहा पति, खाना खाकर नींद भी पूरी की