Rajasthan Lok Sabha Election 2024:करणसिंह उचियारड़ा ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना,कहा-दस सालों में एक भी काम...
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जोधपुर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने शहर जिला कांग्रेस उत्तर व दक्षिण के अध्यक्षों के साथ निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में एक भी काम किया हो तो बता दो.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब जोधपुर लोकसभा में प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है. जोधपुर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने शहर जिला कांग्रेस उत्तर व दक्षिण के अध्यक्षों के साथ निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में एक भी काम किया हो तो बता दो. मुझे पार्टी ने पहली बार मौका देकर आपके बीच भेजा है तो एक बार विकास के नाम पर वोट मांग रहा हूं.
वर्तमान सांसद दस सालों से जोधपुर खासकर ग्रामीणों क्षेत्र की सबसे बड़ी पेयजल समस्या का भी समाधान नही करवा पाए है. उन्होने कहा कि जहा तक स्थानीय व बाहरी का सवाल है तो कोई पाकिस्तान में घूमने जाए और सन्तान हो जाए तो क्या वो पाकिस्तानी हो गया. उन्होने कहा कि दस साल तक केवल वादे किए उनको पूरा नही किया गया है.
कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर कहा कि हम तो समझते है कि समय पर ही चले गए अन्यथा आगे चलकर यह लोगो भीतरी घात भी कर सकते थे. हालाकि पार्टी के कार्यकर्ता के जाने का दुख है लेकिन समय रहते कचरा साफ हो गया. उन्होने कहा कि मै 2005-06 से पार्टी से जुड़ा हुआ था कई बार टिकट के लिए प्रयास किया लेकिन नही दिया अब जाकर टिकट दिया है.टिकट नही मिलने से पार्टी को छोडना अच्छी बात नही है.
उचियारड़ा ने कहा कि मीडिया भी हमारी खबरे नही दिखाता है. जबकि हम लगातार भाजपा की गलत बातों के खिलाफ आवाज उठाते है.उचियारड़ा ने कहा कि राम तो सभी के है राम के नाम पर राजनीति करते है .दम है तो राम या किसी भगवान के नाम पर मुझे से मंच पर करे बहस तो पता चलेगा कि किसी को ज्यादा ज्ञान है. उनसे पूछा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे राम को नही मानते तो कहा कि जो राम को नही मानता है हम उनका विरोध करते है.
यह भी पढ़ें:Jhunjhunu News: रेहड़ी के सामने अंगूर और केले खरीदने के लिए रुके सीएम भजनलाल,CP जोशी संग पिया गन्ने का ज्यूस