Rajasthan Lok Sabha Elections 2024:  कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार तय करने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज प्रत्याशी तय हो सकते हैं. राजस्थान की 12 से अधिक लोकसभा सीटों पर आज CEC मुहर लगा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चा है कि कांग्रेस राजस्थान कांग्रेस के अधिकांश दिग्गज नेताओं को चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है. प्रदेश की पहली सूची में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस हाईकमान अशोक गहलोत को जोधपुर सीट पर प्रत्याशी बना सकती है. इसी लिस्ट में चूरू से वर्तमान बीजेपी  सांसद राहुल कस्वां का नाम भी शामिल हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 8 विधायकों को भी कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उतारेगी. तीन सीटों पर गठबंधन को लेकर भी CEC निर्णय करेगी.


बता दें कि चूरू सीट पर वर्तमान सांसद राहुल कस्वां हैं. बीजेपी से इस बार उनको टिकट नहीं दिया गया. लगातार दो बार सांसद रहे राहुल कस्वां को इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है.कस्वां परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल कस्वां चूरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद वर्तमान में हैं.वह 2014 और वर्ष 2019 में लगातार दो बार चुनाव जीते. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल कस्वां का टिकट काटने पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है.


 


कांग्रेस सूत्रों की माने तो सचिन पायलट ने चुनाव लड़ाने का फैसला हाईकमान पर छोड़ा दिया है. सूत्रों की माने तो टोंक–सवाई माधोपुर के पैनल में पायलट का नाम शामिल  है. इनके अलावा सी पी जोशी, शांति धारीवाल, अशोक चांदना का नाम भी पैनल में शामिल है. प्रदेश में दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाने का फैसला हाईकमान तय कर सकता है.